गोरखपुर रेलवे स्टेशन पर बनेगी मल्टी लेवल पार्किंग, 1265 गाड़ियां हो सकेगी खड़ी
Gorakhpur News : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर राज्य में रेलवे स्टेशन के पूर्वी छोर पर मल्टी लेवल पार्किंग बनाई जाएगी। इस पार्किंग की पूर्ण क्षमता छोटी बड़ी गाड़ियों को मिलाकर 1265 गाड़ियां खड़ी हो सकेंगी। इस पार्किंग के बनने वाले टॉवर में दुकान में भी बनाई जाएगी, जिसमें खाने-पीने से लेकर खरीदारी करने तक की पूरी सुविधा उपलब्ध होगी। पार्किंग वाले टॉवर से रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म तक जाने के लिए भी उपलब्ध कराई जाएगी।
तकरीबन 137 साल पुराने इस गोरख रेलवे स्टेशन का अमृत भारत योजना के अंतर्गत इसका सुंदरीकरण निर्माण होना है। इस रेलवे स्टेशन पर कार्यदाई एजेंसी ने अपना दफ्तर खोलने के साथ ही पुराने भवनों को तोड़ने का काम शुरू भी कर दिया है। इस रेलवे स्टेशन के सुंदरीकरण होने के समय 300 वर्ग मीटर में टिकट खिड़कियों बनाई जाएंगे। इसी के साथ दोनों प्रवेश द्वार के सामने सर्कुलेटिंग क्षेत्र में ग्रीन बेल्ट भी बनाया जाएगा।
प्रस्तावित मेट्रो और बस स्टेशन के स्काई वॉक-वे से जुड़ेगा
इस गोरखपुर रेलवे स्टेशन में बनने वाली मल्टी लेवल पार्किंग में टू व्हीलर थ्री व्हीलर और फोर व्हीलर की पार्किंग के लिए पूरी सुविधा दी जाएगी। इस पार्किंग में एक साथ 427 छोटे वाहन और 838 बड़े वाहन पार्क हो सकेंगे। मल्टी लेवल पार्किंग का निर्माण कार्य मेट्रो स्टेशन और बस स्टेशन से रेलवे स्टेशन तक बनने वाले स्काई वे को ध्यान में रखते हुए किया जाएगा। जब यहां पर मेट्रो स्टेशन और स्काईवे बनेंगे, तब इस मल्टी लेवल पार्किंग को उससे जोड़ा जाएगा, जिससे आने जाने वाले लोगों को इससे कोई परेशानी ना हो।
स्टेशन के दोनों प्रवेश द्वार पर तीन लेन की सड़क बनेगी
स्टेशन के दोनों और प्रवेश व निकास द्वार बनाए जाएंगे। इस कार्य को करने के लिए वर्तमान स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में भीबदलाव किया जाएगा। डिजाइन के मुताबिक नया स्टेशन भवन वर्तमान स्टेशन भवन के सामने चल रही सड़क तक आएगा। इसके पश्चात बचे हुए पार्किंग वाले हिस्से में तीन लाइन की सड़क भी बनाई जाएगी। इसके पश्चात यह सड़क स्टेशन पर पूरी लंबाई में होगी। जिसकी एक तरफ मल्टी लेवल पार्किंग और दूसरी तरफ यह आरक्षण काउंटर के नजदीक तक पहुंचेगी। इस दौरान प्लेटफार्म नंबर 9 की तरफ सड़क बनाने के लिए कई पुराने भवनों को भी तोड़ा जाएगा।
अगले दो सालों में यह स्टेशन सिटी सेंटर के रूप में विकसित होगा
गोरखपुर स्टेशन को अमृत भारत स्टेशन के अंतर्गत चुने गए स्टेशनों को सिटी सेंटर के रूप में बनाए जाने की योजना तैयार की गई है। सीपीआरओ पंकज कुमार ने बताया कि रेलवे स्टेशन से हर व्यक्ति जुड़ा होता है, परंतु यहां केवल आवागमन तक मामला सीमित है। इसे खरीददारी का भी केंद्र बनाया जाएगा। इसीलिए नए भवन की डिजाइन ऐसी बनाई गई है, जिसमें माल और रेस्टोरेंट के लिए भी जगह शामिल है। सभी प्लेटफार्म से ऊपर बने मॉल तक लिफ्ट और एक्सीलेटर लगाई जाएगी। जिससे कि यात्री स्टेशन पर ट्रेन का इंतजार खाली बैठकर करने की बजाय उसे समय का सदुपयोग करते हुए मॉल में खरीदारी कर सकें, यह समय अधिक हो तो सिनेमा देखकर भी वक्त गुजार सकें। यहां पर बच्चों के लिए किड्स जोन भी बनाया जाएगा, जहां उनके लिए खिलौने आदि होंगे। इसका मतलब यह है कि केवल आने-जाने के लिए नहीं बल्कि अपने खाली समय का सही उपयोग करने के लिए भी लोग रेलवे स्टेशन आ सकेंगे।