home page

मुकेश अंबानी Delhi-NCR में यहां बनाएंगे वर्ल्ड क्लास स्मार्ट सिटी, मिलेंगी तगड़ी सुविधाएं

Delhi-NCR - हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि मुकेश अंबानी दिल्ली-एनसीआर में यहां वलर्ड क्लास स्मार्ट सिटी बनाएंगे। मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि इसे मॉडल इकनोमिक टाउनशिप लिमिटेड या मेट सिटी का नाम दिया गया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा है कि उसके पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई मॉडल इकोनामिक टाउनशिप लिमिटेड गुरुग्राम के पास एक विश्वस्तरीय स्मार्ट सिटी डेवलप कर रही है...

 | 
Mukesh Ambani will build a world class smart city here in Delhi-NCR, strong facilities will be available.

Saral Kisan : देश के दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) दिल्ली से सटे गुरुग्राम के पास एक वर्ल्ड क्लास स्मार्ट सिटी (Reliance Smart City) का निर्माण कर रहे हैं। मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) की कंपनी रिलायंस की ओर से इस स्मार्ट सिटी (Reliance Smart City) को बसाया जा रहा है।

इसे मॉडल इकनोमिक टाउनशिप लिमिटेड या मेट सिटी का नाम दिया गया है। रिलायंस इंडस्ट्रीज ने कहा है कि उसके पूर्ण स्वामित्व वाली इकाई मॉडल इकोनामिक टाउनशिप लिमिटेड गुरुग्राम के पास एक विश्वस्तरीय स्मार्ट सिटी डेवलप कर रही है। कंपनी के मुताबिक स्मार्ट सिटी एक एकीकृत औद्योगिक शहर होगा।

इसमें जापान की 4 दिग्गज कंपनियां शामिल होंगी। रिलायंस का मॉडल इकोनॉमिक टाउनशिप (MET) उत्‍तर भारत में सबसे तेजी से उभरता शहर है। यह सबसे तेजी से बढ़ती इंटीग्रेटेड सिटी भी बन चुकी है। वित्‍तवर्ष 2022-23 की बात करें तो यहां मल्‍टीपल ब्रांड की 450 ज्‍यादा कंपनियों का जमावड़ा लग चुका है। यहां आने वाली कंपनियों में 7 देशों की मल्‍टीनेशनल कंपनियां शामिल हैं। रिलायंस की MET सिटी को सालभर में दो अवार्ड भी मिल चुके हैं।

8 हजार एकड़ पर बसाया जा रहा शहर

रिलायंस की 100 फीसदी सब्सिडयरी वाली इस कंपनी ने हरियाणा के झज्‍जर जिले में 8 हजार एकड़ जमीन पर वर्ल्‍ड क्‍लास ग्रीनफील्‍ड स्‍मार्ट सिटी बनाने का प्रोजेक्‍ट शुरू किया है। यहां पहले फेज में 1,900 एकड़ जमीन पर सिटी बनाने का लाइसेंस मिला है। कंपनी यहां अब तक 8800 करोड़ का निवेश लैंड इन्‍फ्रास्‍ट्रक्‍चर पर कर चुकी है। इसमें 5 इंडस्ट्रियल सेक्‍टर हैं, जबकि 2 प्रोजेक्‍ट SCO के हैं।अभी तक यहां 25 हजार रोजगार पैदा हो चुके हैं।

मजबूत कनेक्टिविटी

रिलायंस के इस नए शहर की सबसे खास बात इसकी कनेक्टिविटी है। दिल्ली, गुरुग्राम, नोएडा और क्षेत्र के अन्य शहरों से इसकी मजबूत कनेक्टिविटी है। यह शहर रणनीतिक रूप से कुंडली मानेसर पलवल (केएमपी) एक्सप्रेसवे के साथ और नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के पास स्थित है। इसका दिल्ली मुंबई औद्योगिक कॉरिडोर (डीएमआईसी) के डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर (डीएफसी) के साथ रेल संपर्क होगा।

ये पढ़ें : UP Update : सोलर सिटी के नाम से जाना जाएगा उत्तर प्रदेश का ये शहर, 165.10 एकड़ जमीन पर लगेगा प्लांट

Latest News

Featured

You May Like