home page

MP Weather: मध्य प्रदेश में ट्रफ रेखा ऊपर जाने से कमजोर हुआ मानसूनी सिस्टम, मौसम विभाग ने बारिश को लेकर दिया अपडेट

मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में साइक्लोन सरकुलेशन का असर कमजोर होने के कारण बारिश का सिलसिला थम जाएगा. हालांकि इस दौरान कई स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी जरूर देखने को मिल सकती है.
 | 
MP Weather: मध्य प्रदेश में ट्रफ रेखा ऊपर जाने से कमजोर हुआ मानसूनी सिस्टम, मौसम विभाग ने बारिश को लेकर दिया अपडेट

MP : मध्य प्रदेश में मानसून कमजोर हो गया है. इसके बाद अब आगामी चार दिनों तक कहीं भी बारिश की संभावना नहीं बन रही है. कई हिस्सों में बारिश नहीं होगी जबकि कुछ हिस्सों में हल्की बारिश होने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक मानसून सिस्टम फिलहाल धीमा हो गया है. आगामी 4 दिनों बाद मौसम बदलेगा और बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा. हालांकि मध्य प्रदेश के ज्यादातर जिलों का तापमान 30 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रिकार्ड किया जा रहा है. परंतु कहीं-कहीं निकल रही धूप से उमस पैदा होने के कारण लोगों को गर्मी परेशान कर रही है.

मौसम विभाग के मुताबिक, राज्य में साइक्लोन सरकुलेशन का असर कमजोर होने के कारण बारिश का सिलसिला थम जाएगा. हालांकि इस दौरान कई स्थानों पर हल्की बारिश या बूंदाबांदी जरूर देखने को मिल सकती है. अशोक नगर, पन्ना, सतना, रीवा, मैहर, सागर, बैतूल और शिवपुरी में आज मौसम विभाग के मुताबिक हल्की बारिश के आसार बताए गए हैं.

कमजोर हुए मानसून को लेकर मौसम विभाग का कहना है कि मध्य प्रदेश में गुजर रही ट्रफ रेखा ऊपर निकल गई है जिसकी वजह से मानसून का सिस्टम कमजोर हो गया है. अगले कुछ दिनों में दोबारा फिर से नया सिस्टम एक्टिव हो जाएगा. इसके बाद फिर से कई स्थानों पर भारी बारिश का दौर शुरू होगा.

आठ जिलों में बारिश

मानसून सिस्टम कमजोर होने के बाद भी मौसम विभाग द्वारा आज आठ जिलों में बारिश की संभावना जताई है. पन्ना, सतना, रीवा, सागर, बैतूल, मेहर, शिवपुरी, उज्जैन, जबलपुर, भोपाल में बारिश होने के आसार हैं. इसके अलावा इंदौर सहित कुछ जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है.

प्रदेश में सिस्टम कमजोर होने के बाद बारिश का सिलसिला रुकने से अब गर्मी भी अपने तेवर दिखाने लगी है. पिछले एक से दो दिनों के बीच तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है. प्रदेश के ज्यादातर जिलों का तापमान मानसून के दौरान जहां नीचे चला गया था वह अब 30 से 35 डिग्री के आसपास रिकॉर्ड किया जा रहा है.

Latest News

Featured

You May Like