home page

MP News : रेलवे स्टेशन पर नगद और छुट्टे पैसे का झंझट खत्म, स्टेशन हुए कैशलेस, यात्रियों को मिली बड़ी राहत

MP News : रेलवे स्टेशन पर टिकट लेने के लिए आपको अब नगद पैसे रखने की कोई आवश्यकता नहीं होगी. पश्चिम मध्य रेलवे ने स्टेशनों को कैशलेस कर दिया है. यात्रियों अब टिकट काउंटर पर लगे कर कोड के माध्यम से डिस्प्ले मशीन के जरिये से टिकट का भुगतान बड़ी आसानी से कर सकेंगे. 

 | 
MP News : रेलवे स्टेशन पर नगद और छुट्टे पैसे का झंझट खत्म, स्टेशन हुए कैशलेस, यात्रियों को मिली बड़ी राहत 

Rani Kamlapati and Bhopal Stations : मध्य प्रदेश के भोपाल और  रानी कमलावती स्टेशन पर  नगद पैसे लेकर टिकट लेने का झंझट खत्म हो गया है। इन स्टेशनों पर अब टिकट कैशलेस के जरिए लिए जा सकेंगे. यात्रियों को कई बार छुट्टे पैसे ना होने की वजह से काफी बरसाने का सामना करना पड़ता था. पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल ने डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के लिए बड़ा कदम उठाया है.

भोपाल रेल मंडल के 78 स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू

भोपाल और आरकेएमपी रेलवे स्टेशन पर अब सभी टिकट कैशलेस लिए जा सकेंगे। जल्द ही यहां रिजर्वेशन भी कैशलेस हो जाएंगे। इससे दोनों स्टेशनों पर रोजाना करीब 25 हजार यात्रियों को सुविधा मिलेगी। दरअसल, इन दोनों स्टेशनों पर भुगतान के लिए क्यूआर कोड लगाए गए हैं। पहले प्लेटफॉर्म टिकट के लिए नकद भुगतान करना पड़ता था। इससे कई बार असुविधा होती थी। दो-तीन दिन में भोपाल रेल मंडल के 78 स्टेशनों पर यह सुविधा शुरू हो जाएगी। इससे 43 हजार से ज्यादा यात्रियों को जनरल टिकट लेने में आसानी होगी।

पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल मंडल ने डिजिटल क्यूआर कोड स्थापित करके डिजिटल इंडिया को बढ़ावा देने के अपने प्रयासों में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है. भोपाल और रानी कमलापति रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों को जनरल टिकट (त्वरित अनारक्षित टिकट) मिलेगा। महाप्रबंधक शोभना बंदोपाध्याय और मंडल रेल प्रबंधक देवाशीष त्रिपाठी के मार्गदर्शन में डिजिटल इंडिया अभियान को बढ़ावा देने के लिए यह पहल की गई है. यात्रियों के लिए यात्रा को और भी आसान और तेज बनाने का लक्ष्य है। मंडल के 78 स्टेशनों में क्यूआर कोड लगाए गए हैं, और बाकी सभी पर लगाए जा रहे हैं।

यात्रियों के साथ रेलवे कर्मचारियों को भी मिलेगी सहूलियत 

डीआरएम देवाशीष त्रिपाठी का कहना है कि भोपाल स्टेशन पर अनारक्षित टिकट के लिए कुल 6 काउंटर हैं और सभी को डिजिटल क्यूआर कोड से लैस कर दिया गया है। इसी तरह रानी कमलापति स्टेशन पर 3 अनारक्षित टिकट काउंटर हैं और तीनों काउंटर पर डिजिटल क्यूआर कोड लगा दिए गए हैं।  इस सुविधा से न केवल यात्रियों के लिए भुगतान प्रक्रिया आसान होगी, बल्कि रेलवे कर्मचारियों का काम भी आसान हो जाएगा।उल्लेखनीय है कि भोपाल रेल मंडल के स्टेशनों से प्रतिदिन करीब 13480 अनारक्षित टिकट बुक होते हैं।

Latest News

Featured

You May Like