MP News : भोपाल समेत 8 शहरों के लिए विमान सेवा, हर हवाई पट्टी पर खुलेंगे पायलट ट्रेनिंग स्कूल
PILOT TRAINING IN MP : भोपाल पर्यटन स्थलों को हवाई संपर्क प्रदान करने के लिए सीएम डॉ. मोहन यादव ने गुरुवार को भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट पर 'पीएम श्री पर्यटन हवाई सेवा' का शुभारंभ किया। पहली उड़ान भोपाल से जबलपुर, रीवा होते हुए सिंगरौली पहुंची। यह 55 मिनट में जबलपुर पहुंची। इस सेवा के तहत प्रदेश के 8 प्रमुख शहर भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रीवा, उज्जैन, ग्वालियर, सिंगरौली और खजुराहो हवाई सेवा से जुड़ गए हैं।
सीएम 15 जून को ग्वालियर और 16 जून को उज्जैन से इसका शुभारंभ करेंगे। उन्होंने एयरपोर्ट पर नए टिकट बुकिंग काउंटर का भी उद्घाटन किया। सीएम ने कहा कि खजुराहो में देश का पहला हेलीकॉप्टर पायलट ट्रेनिंग स्कूल शुरू किया गया है। हर हवाई पट्टी पर पायलट ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट और नजदीकी विश्वविद्यालयों के माध्यम से डिग्री और डिप्लोमा जारी करने का प्रयास किया जाएगा।
प्रति सवारी किराया
भोपाल से इंदौर 2,062 रुपए
इंदौर से जबलपुर 4,875 रुपए
जबलपुर से रीवा 2,625
जबलपुर से भोपाल 3,375
भोपाल से जबलपुर 4,162
भोपाल से रीवा 5,250
ऐसे होगी बुकिंग
6 यात्री सीटों वाली दो विमान संचालित किए जाएंगे। पर्यटक ऑफर, शेड्यूल, किराया और बुकिंग के लिए https://flyola.in/ पर जा सकते हैं।
कनेक्टिविटी प्लान
रीवा: सोमवार, गुरुवार को इंदौर, जबलपुर और भोपाल से जुड़ेगा।
ग्वालियर: मंगलवार को इंदौर भोपाल-उज्जैन, शनिवार को भोपाल।
उज्जैन: मंगलवार को इंदौर, भोपाल और ग्वालियर, बुधवार को इंदौर, भोपाल और जबलपुर, रविवार को इंदौर और भोपाल से जुड़ेगा।
खजुराहो: शुक्रवार को भोपाल, जबलपुर से जुड़ेगा।
एविएशन की डिग्री-डिप्लोमा शुरू होगा
वर्तमान में मध्यप्रदेश में 5 पब्लिक व प्राइवेट पायलट ट्रेनिंग सेंटर्स हैं, जिनसे बड़ी संख्या में पायलट्स निकलकर देश की सेवा करते हैं. वहीं विश्वविद्यालयों में एविएशन ट्रेनिंग का डिग्री-डिप्लोमा मिलने से पायलट बनने की राह कुछ हद तक आसान हो जाएगी और हो सकता है कि मध्यप्रदेश देश में सबसे ज्यादा पायलट्स देने वाला राज्य बन जाए.
एयर टैक्सी सेवा को लेकर बोले सीएम
'पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा' का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि यह बदलते दौर का समय है. मध्यप्रदेश का भौगोलिक क्षेत्र इटली और ब्रिटेन सहित कई देशों से बड़ा है. ग्वालियर से भोपाल और फिर जबलपुर के बीच की दूरी करीबन साढ़े 4 सौ किलोमीटर से ज्यादा है और अगर भोपाल होकर जाना हो तो यह और बढ़ जाती है. इस तरह ग्वालियर से जबलपुर जाने में कई घंटे लग जाते हैं, जबकि इस हवाई सेवा से बेहद कम समय में पहुंचा जा सकेगा. इसी तरह रीवा से सिंगरौली सिर्फ 17 मिनिट में पहुंच जाएंगे. अभी यह सेवा सिर्फ 8 शहरों में शुरू की जा रही है, लेकिन जल्द ही इसे दूसरे शहरों से भी जोड़ा जाएगा. उधर सीएम ने कहा कि प्रदेश में 16 जून से हेलीकॉप्टर सेवा भी शुरू होने जा रही है, जो कम समय में धार्मिक पर्यटन कराएगी.