home page

MP News: खलिहान में आग लगने से 80 क्विंटल चारा व ड्रिप लाइन के बंडल जले

MP News :मध्य प्रदेश में खरगोन जिले के गाव रेहगांव बीती रात 2 बजे लगी आग , किसान को हुआ लाखों का नुकसान, मोके पर भीकनगांव के दमकल ने पहुँच कर पाया आग पर पाया काबू। 

 | 
MP News: खलिहान में आग लगने से 80 क्विंटल चारा व ड्रिप लाइन के बंडल जले

Saral Kisan, MP News : खरगोन जिले के गाव अंदड़ के समीप रेहगांव में  बुधवार की रात खलिहान में आग लगने से वहां रखा पशु चारा व ड्रिप लाइन जलकर नष्ट हो गई। यह आग बीती रात करीब 2 बजे गांव के किसान संतोष यादव व ओमकार यादव के बाड़े में लगी। बाड़े से आग की लपटें निकलती देख ग्रामीण मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि घटना के दौरान बाड़े में 100 क्विंटल से अधिक पशुओं का चारा रखा हुआ था। बाड़े में रखी ड्रिप में भी आग लग गई। 

घटना के बाद ग्रामीणों ने तत्काल फायर फाइटर को सूचना दी। सूचना मिलने पर भीकनगांव से फायर फाइटर गांव पहुंचा।  किसान संतोष यादव ने बताया कि आग की चपेट में आने से करीब 80 क्विंटल पशु चारा जलकर राख हो गया। बाड़े में रखे कृषि उपकरण और सामान भी जलकर राख हो गए। पीड़ित किसान ने बताया कि इस घटना से उसे आर्थिक नुकसान उठाना पड़ेगा। फिलहाल आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।

Latest News

Featured

You May Like