home page

मध्य प्रदेश के हर मेडिकल कॉलेज में खुलेगा मदर मिल्क बैंक, महिलाओं को मिलेगी बड़ी सहूलियत

Bhopal News :मध्य प्रदेश उन राज्यों में से एक है जो जल्द से जल्द स्तनपान शुरू करने की दिशा में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। मध्यप्रदेश में मदर मिल्क बैंक की स्थापना सिर्फ भोपाल के जयप्रकाश अस्पताल और इंदौर शासकीय मेडिकल कॉलेज में की गई है। लेकिन, अब हम प्रदेश के हर मेडिकल कॉलेज में मदर मिल्क बैंक बनाने का प्रयास करेंगे। 

 | 
मध्य प्रदेश के हर मेडिकल कॉलेज में खुलेगा मदर मिल्क बैंक, महिलाओं को मिलेगी बड़ी सहूलियत

MP News : मध्यप्रदेश में मदर मिल्क बैंक की स्थापना सिर्फ भोपाल के जयप्रकाश अस्पताल और इंदौर शासकीय मेडिकल कॉलेज में की गई है। लेकिन, अब हम प्रदेश के हर मेडिकल कॉलेज में मदर मिल्क बैंक बनाने का प्रयास करेंगे। इससे उन महिलाओं को भी सुविधा होगी जो अपने बच्चों के लिए दूध सुरक्षित रखना चाहती हैं और उन बच्चों को भी मां का दूध उपलब्ध हो सकेगा जो किसी कारण से मां का दूध नहीं ले पाते। यह बात डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने कही। वे मंगलवार को विश्व स्तनपान सप्ताह के तहत राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कार्यालय में आयोजित फोटोग्राफी प्रदर्शनी में मौजूद थे।

सिर्फ 43 फीसदी बच्चों को मिलता है स्तनपान

मध्य प्रदेश उन राज्यों में से एक है जो जल्द से जल्द स्तनपान शुरू करने की दिशा में बहुत तेजी से आगे बढ़ रहा है। एनएफएचएस-5 की रिपोर्ट के अनुसार 91 फीसदी संस्थागत प्रसव के बावजूद मध्यप्रदेश में सिर्फ 43 फीसदी बच्चों को ही जन्म के 1 घंटे के भीतर स्तनपान मिल पाता है।

संवाद सत्र में शामिल हुए।  कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की एमडी प्रियंका दास, उपनिदेशक बाल स्वास्थ्य डॉ. हिमानी यादव और यूनिसेफ के संचार विशेषज्ञ अनिल गुलाटी मौजूद रहे।

Latest News

Featured

You May Like