home page

दिल्ली-NCR में वर्ल्ड क्लास सुविधाओं वाले सबसे महंगे स्कूल, चेक करें ये लिस्ट

Most Costly Schools Fees : देश के एनसीआर इलाकों में सिर्फ घर ही महंगे नहीं होते  इसके अलावा शिक्षा पाने के लिए स्कूल भी काफी महंगे होते है. दिल्ली एनसीआर का इलाका देश में काफी महंगे शहरों में गिना जाता है। यहां पर रहना काफी महंगा पड़ता है. 

 | 
दिल्ली-NCR में वर्ल्ड क्लास सुविधाओं वाले सबसे महंगे स्कूल, चेक करें ये लिस्ट

Most Expensive School in Delhi-NCR : दिल्ली-एनसीआर में रहने के साथ-साथ पढ़ाई का खर्च भी लाखों रुपए में होता है. राजधानी दिल्ली और एनसीआर में ऐसे बहुत सारी स्कूल मौजूद हैं जिनकी फीस लाखों रुपए होती है. इन स्कूलों में अपने बच्चों को पढाने के लिए बहुत मोटा खर्च करना पड़ता है. अमीर घरों के बच्चे ही इन स्कूल में स्टडी कर पाते हैं। इन स्कूलों में आम नागरिक और मिडिल क्लास फैमिली के बच्चों का पढ़ने का सपना ही होता है. इनमें स्कूलों की सालाना फीस लाखों रुपए से ज्यादा होती है. 

मिलती है वर्ल्ड क्लास की सुविधा

आपको बता दें कि हालांकि यह स्कूल बहुत महंगे हैं, लेकिन उनमें बेहतरीन सुविधाएं मिलती हैं। आपका बच्चा इन स्कूलों में पढ़कर अपने करियर में कुछ सुधार अवश्य करेगा। करियर में कुछ बेहतर कर पायेगा। इसमें आपके बच्चे का चहुंमुखी विकास करने के लिए बेहतरीन पढ़ाई के अलावा स्पोर्ट्स, डांसिंग, एक्टिंग और सिंगिंग जैसे क्षेत्रों का ज्ञान भी मिलता है।

दिल्ली एनसीआर के सबसे महंगे स्कूलों की सूची इस प्रकार है

स्कूल शहर 
एपीजे स्कूल शेख सराय, दिल्ली
पाथवेज वर्ल्ड स्कूल गुरुग्राम
संस्कृति स्कूल वसंत कुंज, नई दिल्ली
द हेरिटेज स्कूल रोहिणी, दिल्ली
द जर्मन स्कूल आरके पुरम, दिल्ली
जीडी गोयनका वर्ल्ड स्कूल वसंत कुंज, नई दिल्ली
फ्रेंच स्कूल ऑफ दिल्ली दिल्ली
डीपीएस इंटरनेशनल साकेत, दिल्ली
अमेरिकन एम्बेसी स्कूल चाणक्यपुरी, दिल्ली
द मदर्स इंटरनेशनल स्कूल दिल्ली
द ब्रिटिश स्कूल नई दिल्ली












 

Latest News

Featured

You May Like