home page

Most Dirty Trains in India: देश की 10 सबसे गंदी ट्रेनें, भूलकर भी खरीद ली टिकट तो पड़ेगा पछताना

Most Dirty Trains in India: ट्र्रेन से सफर तो आपने भी किया ही होगा। लेकिन आज हम आपको अपनी इस खबर में देश की दस सबसे गंदी ट्रेनों के बारे में बताने जा रहे है। आपको बता दें कि इन ट्रेनों का टिकट आप भूलकर भी ना करा लें.. वरना पछताते रह जाओगे। 

 | 
Most Dirty Trains in India: 10 dirtiest trains of the country, even if you buy a ticket by mistake, you will regret it

Most Dirty Trains in India: रेलवे सुविधाओं में पिछले कुछ सालों में काफी सुधार हुआ है, लेकिन गंदगी के मामले में अभी भी बहुत कुछ किया जाना बाकी है। राजधानी एक्सप्रेस में सफर करने वाले यात्री, गरीब रथों और दूसरी एक्सप्रेस ट्रेनों में फैली गंदगी से परेशान हैं।

भारतीय रेलवे ट्विटर और रेल मदद ऐप पर इसकी शिकायत कर रहा है। आज हम उन 10 ट्रेनों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में रेलवे से सबसे अधिक शिकायतें आई हैं। अगर आप भी इन ट्रेनों में सफर करने की योजना बना रहे हैं, तो फिर से विचार करें।

इस ट्रेन में सफर करना भूलकर भी नहीं:

रेल मदद ऐप पर शिकायतों के अनुसार, सहरसा-अमृतसर गरीब रथ ट्रेन सबसे गंदगीपूर्ण ट्रेन है। पंजाब के अमृसर से बिहार के सहरसा जिले तक यह ट्रेन चलती है। इस ट्रेन दोनों ओर से ही लोगों से भरी हुई है। इस ट्रेन में गंदगी की सबसे अधिक शिकायतें 81 थीं। कोच से लेकर सिंक और टॉयलेट केबिन तक, लोगों ने इसमें गंदगी पसरे रहने की शिकायत की है। इस ट्रेन को देश की सबसे बुरी सुविधा वाली रेल में स्थान मिलता है। 

इन ट्रेनों में भी मिली गंदगी की शिकायत-

इसके बाद जोगबनी-आनंद विहार सीमांचल एक्सप्रेस ट्रेन में 67, श्री माता वैष्णो देवी-बांद्रा स्वराज एक्सप्रेस ट्रेन में 64, बांद्रा-श्री माता वैष्णो देवी स्वराज एक्सप्रेस ट्रेन में 61 और फिरोजपुर- अगरतला त्रिपुरा सुंदरी एक्सप्रेस ट्रेन में 57 शिकायतें मिली हैं. यात्रियों ने इन ट्रेनों में गंदगी v पसरे होने और सफाई न होने की शिकायत की है. 

गंदगी के मामले में ये ट्रेनें भी पीछे नहीं-

जबकि दिल्ली से बिहार जाने वाली आनंद विहार-जोगबनी सीमांचल एक्स्प्रेस ट्रेन में 52, अमृतसर क्लोन स्पेशल ट्रेन में 50, अजमेर-जम्मू तवी पूजा एक्सप्रेस ट्रेन में 40 और नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में गंदगी से जुड़ी 35 शिकायतें मिली हैं. इन 10 ट्रेनों में एक महीने में कुल 1079 शिकायतें रेलवे मिली हैं. जिनमें गंदगी, पानी की अनुपलब्धता, कंबल-चादर की गंदगी और फटी सीटों की कंप्लेंट शामिल रहीं.  

राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में भी सामने आई कंप्लेंट-

खास बात ये है कि गंदगी (Most Dirty Trains in India) की सबसे ज्यादा शिकायतें पूर्वी भारत की ओर आने-जाने वाले ट्रेनों से आई. गंदगी के मामले में टॉप 10 ट्रेनों में 7 ट्रेनें उत्तरी और पूर्वी भारत को जोड़ने वाली रहीं. जबकि मुंबई से माता वैष्णो देवी कटरा जाने वाली ट्रेनें भी गंदी पाई गईं. एक्सप्रेस ट्रेनों के साथ ही राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में भी लोगों ने गंदगी की शिकायतें कीं. रेलवे अफसरों का कहना है कि गंदगी को दूर करने के लिए अब ट्रेनों में ऑन बोर्ड हाउस कीपिंग सेवा स्टार्ट की गई है. इसके तहत कंप्लेंट मिलते ही ट्रेन में तुरंत उसका निस्तारण किया जाता है. 

ये पढ़ें : UP News : उत्तर प्रदेश के इस रिंग रोड के लिए 22 गांवों की 130 हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण, मिलेगा 4 गुना मुआवजा

Latest News

Featured

You May Like