home page

बाराबंकी के 950 से ज्यादा गावों में बिजली रही गुल, बारिश में पेड़ गिरने से टूटी तारें और खंभे

Barabanki News : बाराबंकी जिले में खराब मौसम होने और तेज बारिश के दौरान बहुत सी जगहों पर पेड़ व शाखाएं गिर गई, जिससे बहुत ज्यादा बिजली के खंभे और तारें टूट कर गिर गई। इन तारों के टूटने से शहर के साथ-साथ 950 गांवों की बिजली चली गई। इसके बाद शहरी जगहों पर 7 या 8 तो कहीं 12 घंटे बाद बिजली की आपूर्ति बहाल हुई।
 | 
बाराबंकी के 950 से ज्यादा गावों में बिजली रही गुल, बारिश में पेड़ गिरने से टूटी तारें और खंभे

Saral Kisan, UP News : उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में खराब मौसम होने और तेज बारिश के दौरान बहुत सी जगहों पर पेड़ व शाखाएं गिर गई, जिससे बहुत ज्यादा बिजली के खंभे और तारें टूट कर गिर गई। इन तारों के टूटने से शहर के साथ-साथ 950 गांवों की बिजली चली गई। इसके बाद शहरी जगहों पर 7 या 8 तो कहीं 12 घंटे बाद बिजली की आपूर्ति बहाल हुई। परंतु कई गावों में अभी भी बिजली की समस्या का समाधान नहीं हुआ है। जिससे गांवों के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। बिजली आने के कारण गाँव के लोगों को पनि के लिए भी भटकना पड़ रहा है।

शहर में भी लोग बिजली की समस्या परेशान हुए। बिजली सुबह 1 घंटे और दोपहर के बाद में 2 घंटे बिजली न आने से परेशान हुए। बिजली आपूर्ति के बाधित होने से लखपेड़ाबाग, आवास विकास कॉलोनी, अभय नगर, कंपनीबाग, सिविल लाइन मोहल्ला पूर्णतया प्रभावित हुए। यही नहीं बल्कि रामनगर प्रतिनिधि के अनुसार भरसवां गांव व डिग्री कॉलेज के नजदीक ही प्रमुख लाइन पर पेड़ के गिर जाने से कस्बा, गणेशपुर, महादेवा, ददौरा, रानीबाजार, कोटवाधाम, रेहरिया, लालगंज, थोरथिया, समेत 600 गांवों की बिजली कट गई। तकरीबन 12 घंटों के बाद बिजली आपूर्ति को बहाल किया गया। जिससे तकरीबन 12 लाख की आबादी प्रभावित हुई।

बाराबंकी जिले में दरियाबाद क्षेत्र के हूंसेपुर, भूइंदेपुर व मेडईपुरवा गांवों में एचटी लाइन पर पेड़ गिरने से बिजली की आपूर्ति बंद हो गई। एचटी लाइन के तार टूटने से तारापुर, लालगंज, नोहरेपुर, किला बेलहरी समेत सौ गांवों की बिजली 8 घंटों तक नहीं आई। फतेहपुर क्षेत्र के बसरा व मोहलिया गांव के नजदीक में तार टूटने से बेहडपुरवा, मित्ताई, खेवली, बहरौली, घुंघटेर, रामपुर व मोहनापुर समेत पूरे 250 गांवों की बिजली गुल हो गई। खराब होने के बाद करीब 14 घंटों के बाद बिजली की समस्या ठीक हुई। लेकिन अभी भी तकरीबन 16 गाँव में बिजली नहीं आई है। इस परेशानी का सामना करीब ढाई लाख आबादी को झेलना पड़ा।

बिजली विभाग के अधिकारी मनोज सोनकर ने बताया कि बारिश से हुई खराब बिजली को अभी कर्मचारियों ने दुरुस्त कर दिया है। इसी बीच सभी अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं की झ भी फाल्ट आए तो उसे तुरंत ठीक किया जाए। सभी केंद्र और उपकेंद्रों पर कर्मचारियों को सतर्क किया गया है।

Latest News

Featured

You May Like