राजस्थान में ट्रफ लाइन के शिफ्ट होने से कमजोर पड़ेगा मानसून, जानिए फिर कब शुरू होगी बारिश?
पश्चिमी राजस्थान के कई जिलों में लोगों को तेज गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. बीते दिन 11 जुलाई को तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चला गया था. मानसून की रफ्तार धीमी होने से पहले पिछले 24 घंटे के दौरान कई जिलों में अच्छी बारिश है. राजसमंद, चित्तौड़गढ़, दौसा, बारां, बीकानेर, श्री गंगानगर, हनुमानगढ़, कोटा, सिरोही, जालौर इत्यादि जिलों में बारिश होने से लोगों को गर्मी से छुटकारा मिला. सीकर और राजधानी जयपुर में देर शाम को अचानक से मौसम बदला और फिर तेज आंधी के बाद बारिश होने लगी. इसके बाद राजधानी के कई इलाकों की सड़कों पर पानी भर गया.
क्यों कमजोर हुआ मानसून
मौसम जानकारों के मुताबिक, मानसून की ट्रफ लाइन जो बीकानेर और जयपुर से होकर गुजर रही थी. वह अब उत्तर भारत की ओर शिफ्ट हो गई है जिसके बाद राजस्थान में मानसून कमजोर होने के आसार बने हुए हैं. परंतु 16 जुलाई के बाद मानसून ट्रफ लाइन वापस मध्य भारत की तरफ शिफ्ट होने का अनुमान जताया गया है. इसके बाद प्रदेश के कई जिलों में अच्छी बारिश शुरू होने के अनुमान है.
उधर जोधपुर और बीकानेर संभाग के जिलों के लोगों को गर्मी का सामना करना पड़ा बीकानेर में दिन का तापमान 42.2 डिग्री, चूरू में 42.5 डिग्री, गंगानगर में 41.6 डिग्री, जैसलमेर में 42.2 डिग्री, हनुमानगढ़ में 41 डिग्री तापमान दर्ज किया गया.