home page

राजस्थान में 15 जुलाई से तेजी पकड़ेगा मानसून, बीसलपुर बांध में पानी की आवक जारी

प्रदेश में हो रही लगातार बारिश के बाद बीसलपुर बांध में पानी की आवक शुरू हो गई है. प्राप्त हुए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में शनिवार शाम 6:00 बजे तक बंद में 18 सेंटीमीटर पानी की आवक हो चुकी है.
 | 
राजस्थान में 15 जुलाई से तेजी पकड़ेगा मानसून, बीसलपुर बांध में पानी की आवक जारी
Poonam Choudhary

Rajasthan Weather : राजस्थान में मानसून धीमा पड़ने के बाद एक बार फिर से रफ्तार पकड़ लेगा. प्रदेश के पूर्वी इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा. इसके अलावा अन्य स्थानों पर 15 जुलाई से मानसून सक्रिय हो जाएगा. इसके बाद भारी बारिश की आशंका जताई जा रही है.

मौसम केंद्र के मुताबिक, मानसून की ट्रफ लाइन उत्तरी भागों से गुजर रही है. जिससे भरतपुर, जयपुर, बीकानेर संभागों में बारिश होने का अनुमान है. पिछले 24 घंटे के दौरान, हनुमानगढ़, गंगानगर, बीकानेर, झुंझुनू, चूरू, बूंदी जैसे जिलों में बारिश का सिलसिला चला. इन इलाकों में अब बुवाई लायक बारिश हो गई है. पिछली बारिश के दौरान जिन किसानों ने इन जिलों में बुवाई कर दी थी. उनकी फसलों पर अब बारिश होने से फसल अच्छी होने का अनुमान है. 

बीसलपुर बांध में पानी की आवक शुरू

प्रदेश में हो रही लगातार बारिश के बाद बीसलपुर बांध में पानी की आवक शुरू हो गई है. प्राप्त हुए आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में शनिवार शाम 6:00 बजे तक बंद में 18 सेंटीमीटर पानी की आवक हो चुकी है. अटलपुर बांध का जलस्तर अब 310.09 आरएल मीटर से बढ़कर 310.27 आरएल मीटर तक पहुंच गया है. अधिकारियों ने बताया कि 4 जुलाई से बांध में पानी की आवक होना शुरू हो गई थी. बारिश के चलते पिछले 9 दिनों में 61 सेंटीमीटर पानी रिकॉर्ड किया गया है.

आज नागौर के कुछ इलाकों में बादल छाए हुए हैं. वही सुबह डूंगरगढ़ के कुछ गांव में अच्छी बारिश हुई. साथ ही बीकानेर के गुसाईसर में भी हुई रिमझिम बारिश से किसानों की फसलों को लाभ पहुंचा. बहुत ही बीकानेर के कोलायत में मानसून की पहली अच्छी बारिश देखने को मिली.

Latest News

Featured

You May Like