home page

उत्तर प्रदेश के आगरा समेत इन जिलों में रूठ गया मानसून, इस दिन से शुरू होगी बारिश

प्रदेश के आगरा जिले में तो सूखे जैसे हालात बने हुए हैं. यहां मध्य जुलाई तक 200 एमएम बारिश भी दर्ज नहीं हुई है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिलों में ज्यादा बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात पैदा हो रहे हैं.
 | 
उत्तर प्रदेश के आगरा समेत इन जिलों में रूठ गया मानसून, इस दिन से शुरू होगी बारिश

Agra News : उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में लगातार बादलों की आवाजाही हो रही है. परंतु इन इलाकों में अब तक सिर्फ हल्की और मध्यम बारिश ही देखने को मिली है. परेशान कर रही गर्मी और उमस के बीच लोग खुलकर होने वाली बारिश का इंतजार कर रहे हैं. मौसम विभाग पिछले दिनों भारी बारिश की भविष्यवाणी कर रहा था परंतु अब तक ऐसा कुछ नजर नहीं आया है. अब तो ऐसा लगने लगा है जैसे उत्तर प्रदेश से मानसून रूठ गया हो.

प्रदेश के आगरा जिले में तो सूखे जैसे हालात बने हुए हैं. यहां मध्य जुलाई तक 200 एमएम बारिश भी दर्ज नहीं हुई है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिलों में ज्यादा बारिश के चलते बाढ़ जैसे हालात पैदा हो रहे हैं. मौसम विभाग कई दिनों से भारी बारिश का अलर्ट जारी कर रहा है परंतु अब तक बारिश नहीं हुई है. मौसम विभाग की तरफ से शनिवार को भी तेज हवाओं के साथ बारिश अनुमान जताया गया है. रविवार को भी बादलवाई छाई रहेगी. 18 जुलाई तक हल्की या मध्यम बारिश होने के आसार हैं. इसको देखा जाए तो आने वाले कुछ दिनों तक अच्छी बारिश के संकेत नजर नहीं आ रहें.

इन जिलों में बढ़ रही गर्मी

शुक्रवार को अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जबकि न्यूनतम तापमान 27.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. हवा में नमी 81% रही. इधर गोरखपुर में शुक्रवार को बादल छाए रहे और मौसम में ठंडक बनी रही. मौसम विभाग द्वारा कहा गया है कि यहां हल्की बूंदाबांदी हो सकती है. कानपुर में मानसून सक्रिय होने के बाद अब फिर कमजोर पड़ गया है. उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अब बादल कम दिखाई दे रहे हैं. कुछ समय के अंतराल मध्य प्रदेश की तरफ से मानसून दाखिल होने की संभावना बन रही है. जिसके चलते आगामी एक-दो दिनों में बारिश हो सकती है

प्रदेश के ज्यादातर जिलों में अब धूप निकलने के बाद तापमान बढ़ने लगा है और लोगों को उमस भरी गर्मी सता रही है. मौसम विज्ञानी डॉक्टर एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि इस सप्ताह बारिश की संभावना है मानसून की सक्रियता में थोड़ा समय लग सकता है परंतु तेज बारिश आने के आसार बने हुए हैं.

Latest News

Featured

You May Like