home page

उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में मानसून की गतिविधियां शुरू, 24 घंटे में पूर्वी इलाकों में दे सकता है दस्तक

रविवार से लखनऊ समेत इसके आसपास के कई जिलों में बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा. वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, बारिश का दौर अगले 7 दिनों तक बना रहेगा. 30 जून तक रुक रुक कर बरसात होती रहेगी.
 | 
उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में मानसून की गतिविधियां शुरू, 24 घंटे में पूर्वी इलाकों में दे सकता है दस्तक

UP Monsoon : उत्तर प्रदेश में मानसून की गतिविधियां शुरू हो चुकी है. कल 23 जून रविवार से राजधानी लखनऊ और इसके आसपास के इलाकों पूर्वी यूपी में बारिश का दौर शुरू होने जा रहा है. बुधवार को राजधानी लखनऊ में हल्की बारिश और हवाओं के बाद मौसम ठंडा हो गया. परंतु शुक्रवार को तेज धूप की वजह से लोगों को गर्मी ने परेशान किया और तापमान में हल्की बढ़ोतरी दर्ज हुई. अब लखनऊ और पूर्वी उत्तर प्रदेश के लगभग 35 से ज्यादा जिलों में तेज पड़ रही गर्मी और लू से राहत मिलने ही वाली है.

रविवार से लखनऊ समेत इसके आसपास के कई जिलों में बारिश का सिलसिला शुरू हो जाएगा. वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, बारिश का दौर अगले 7 दिनों तक बना रहेगा. 30 जून तक रुक रुक कर बरसात होती रहेगी. साथ ही कई हिस्सों में 30 से 35 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं भी चलेगी. बिहार, झारखंड ओर मध्य प्रदेश में मानसून एंट्री के बाद कल 23 जून रविवार तक पूर्वी उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों में मानसून पहुंचने का अनुमान है. बिहार के कई हिस्सों में शुक्रवार को बारिश के कारण पूर्वी उत्तर प्रदेश में ठंडी हवा बह रही है.

पूर्वी हवाओं बनी ठंडक

अतुल कुमार सिंह ने कहा कि, पिछले दिनों उत्तर प्रदेश में रात्रि का तापमान काफी गर्म स्थिति में पहुंच गया था. परंतु अब पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से बहकर आ रही पूर्वी हवाओं ने पूर्वी उत्तर प्रदेश में ठंडक पैदा कर दी है. शुक्रवार को लगातार दो दिनों तक के लखनऊ और प्रदेश के 25 जिलों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा. उधर हरियाणा, राजस्थान में बारिश के चलते अब उत्तर भारत के कई हिस्सों में लोगों को गर्मी से छुटकारा धीरे-धीरे मिलने लगा है.

Latest News

Featured

You May Like