home page

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे इस शहर में बनेगी मॉडल सिटी, किसानों से जल्द होगा जमीन अधिग्रहण

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बन जाने के बाद दिल्ली तक का सफर मात्र 7 घंटे में तय हो जाएगा। बांदा से दिल्ली का सफर आसान हो जाने के बाद उद्योग लगने की संभावनाएं बढ़ गई है। यहां पर उद्योग लगाने के लिए उद्योगपतियों को आमंत्रित किया जा रहा है
 | 
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे इस शहर में बनेगी मॉडल सिटी, किसानों से जल्द होगा जमीन अधिग्रहण 

Bundelkhand Expressway Route : उत्तर प्रदेश के बांदा जिले को शून्य उद्योग और पिछड़े जनपदों में गिना जाता है। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बनने के बाद इस जिले का विकास तेज होने की उम्मीद लगाई जा रही है। बांदा विकास प्राधिकरण द्वारा बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के बगल में महानगरों की तर्ज पर मॉडल सिटी बनाने का काम शुरू हो गया है। इस योजना के लिए 35 हेक्टेयर भूमि चिन्हित की गई है। जल्द ही किसानों से जमीन की खरीदी की जाएगी।  बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे किनारे इस शहर में बनेगी मॉडल सिटी, किसानों से जल्द होगा जमीन अधिग्रहण 

एक्सप्रेस से बदलेगी सूरत 

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे बन जाने के बाद दिल्ली तक का सफर मात्र 7 घंटे में तय हो जाएगा। बांदा से दिल्ली का सफर आसान हो जाने के बाद उद्योग लगने की संभावनाएं बढ़ गई है। यहां पर उद्योग लगाने के लिए उद्योगपतियों को आमंत्रित किया जा रहा है और औद्योगिक गलियारे का स्ट्रक्चर तैयार करने के लिए तैयारियां शुरू हो गई है। इसी कड़ी के पहले चरण में शहर के निकट लगते गांव जमालपुर और महोखर में 576 हेक्टेयर जमीन औद्योगिक गलियारे के लिए चिह्नित की गई है। प्रशासन की ओर से जमीन अधिग्रहण की कार्यवाही जल्द ही शुरू की जाएगी। 

मॉडल सिटी की तैयारियां तेज 

औद्योगिक गलियारा बनाने के साथ-साथ बांदा विकास प्राधिकरण ने भी शहर को विस्तारित करने के लिए तैयारी तेज कर दी है। बीते दिनों विकास प्राधिकरण की बैठक के दौरान चित्रकूट धाम मंडल के आयुक्त विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष बाल कृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में शहर विस्तारीकरण की योजना को हरी झंडी दिखाई गई है। बड़ा टीम ने सर्वे के दौरान मवई और बड़ोखर खुर्द में 35 हेक्टेयर जमीन को चिन्हित किया है। 

वीडियो से होगा प्रोजेक्ट तैयार 

एक्सप्रेसवे के किनारे स्कूल, अस्पताल, पार्क, ग्रीन बेल्ट, छोटे उद्योग, आवासीय कॉलोनी बनाने के लिए तैयारी की जा रही है। ताकि इन क्षेत्रों में मॉडल सिटी को बनाया जा सके और आवासीय योजना के तहत भूखंड आवंटित किए जाएंगे। इसके साथ साथ इन स्थानों पर छोटे-छोटे उद्योग लगाए जाएंगे। यहां पर इंजीनियरिंग कॉलेज से लेकर छोटे बड़े विद्यालय, शॉपिंग मॉल जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध करवाई जाएगी। इन क्षेत्रों में चौड़ी सड़कों का जाल बिछाया जाएगा। 

क्या बोले सचिव 

बांदा विकास प्राधिकरण के सचिव संदीप केला ने बताया कि एक्सप्रेसवे के किनारे टाउनशिप बनाने के लिए फॉर्म डिमांड आवेदन पत्र बांदा विकास प्राधिकरण से प्राप्त किया जा सकता है। इस योजना की विस्तार से जानकारी के लिए विभाग की वेबसाइट से मदद ली जाएगी। भूखंड के लिए आवेदन ईमेल के जरिए भी किया जा सकता है। 
 

Latest News

Featured

You May Like