home page

Metro: लखनऊ मेट्रो का बदल गया समय, अब रात्रि में इतने बजे तक दौड़ेगी ट्रेन

लखनऊ मेट्रो द्वारा यात्रियों को ज्यादा सुविधा देने के लिएसमय को बढ़ाया गया है. आज 15 जुलाई से यह बदलाव शुरू हो जाएगा.
 | 
Metro: लखनऊ मेट्रो का बदल गया समय, अब रात्रि में इतने बजे तक दौड़ेगी ट्रेन

Lucknow उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मेट्रो की लोकप्रियता दिनों दिन बढ़ती ही जा रही है. इसी को देखते हुए यूपीएमआरसी (UPMRC) यात्रियों को समय-समय पर नई सहूलियतें उपलब्ध करवा रहा है. यूपीएमआरसी द्वारा लखनऊ मेट्रो के समय में बदलाव किया गया है. आज 15 जुलाई से मुंशीपुलिया और अमौसी एयरपोर्ट मेट्रो स्टेशन की आख़री मेट्रो रात्रि 10:30 बजे रवाना होगी. यूपीएमआरसी के इस फैसले से देर रात्रि तक सफर करने वाले लोगों को लाभ मिलेगा.

अंतिम मेट्रो ट्रेन दोनों टर्मिनलों मुंशी पुलिया और अमौसी एयरपोर्ट से रात्रि 10:30 बजे प्रस्थान करेगी. इस फैसले के बाद यह सुनिश्चित हो पाएगा कि मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों को अपने गंतव्य तक आराम से पहुंचने के लिए भरपूर समय मिले. लखनऊ की बढ़ती आबादी को देखते हुए नागरिकों के लिए समय-समय पर इस प्रकार के फैसले लखनऊ मेट्रो की बेहतर परिवहन सेवाओं को प्रदर्शित करता है.

यात्रियों को लाभ

यूपीएमआरसी के MD सुशील कुमार ने बताया कि - लखनऊ मेट्रो यात्रियों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए बेहतर कार्य प्रणाली के साथ उन्हें पूरा करने के लिए सक्षम और समर्पित है. मेट्रो के समय में हुए इस विस्तार के बाद देर रात तक यात्रा करने वाले यात्रियों को फायदा मिलेगा. जिससे वो ज्यादा से ज्यादा लाभ उठा सकेंगे.

Latest News

Featured

You May Like