Measuring Land : नापना चाहते हैं आप भी अपनी जमीन, तो कहीं नहीं जाने की जरूरत, इस आसान तरीके से बनेगा काम
Saral Kisan News (ब्यूरो) : आज हम आपको एक ऐसा तरीका बता रहे हैं जिससे आप बिना किसी की मदद के अकेले ही जमीन को नाप सकते हैं. साथ ही बड़ी आसानी से प्लॉट की डायरेक्शन को भी चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको किसी पटवारी के पास जाने की जरूरत नहीं है. आप अपने मोबाइल से एक ऐप की मदद से जमीन या खेत को मोबाइल से आसानी से नाप सकते हैं. जब हम प्लॉट पर घर बनवाते हैं तो उसकी डायरेक्शन पहले से तय होती है, उसी हिसाब से निर्माण करवाते हैं. लेकिन घर के अंदर जैसे मंदिर, किचन जैसी चीजों को वास्तु के अनुसार बनवाते हैं ताकि भविष्य में परेशानी न हो.
Saral Kisan : अगर आप भी अपनी जमीन या फिर खेत को नापना या डायरेक्शन चेक करना चाहते हैं, तो मोबाइल के जरिए इस काम को पूरा कर सकते हैं. आप सभी जानते हैं कि आज के समय में मोबाइल हर किसी के पास होता है, जिसके जरिए आप कई सारे कामों को आसानी से पूरा कर सकते हैं. तो चलिए आपको मोबाइल से जमीन या फिर खेत को नापने का तरीका बताते हैं.
ये ऐप जमीन नापने में करेगा मदद
आमतौर पर लोग जमीन परंपरागत तरीके से नापते हैं लेकिन आज का दौर इंटरनेट का दौर है इसलिए स्मार्ट फोन में यह टेक्निक आ गई है यह आप मोबाइल के जरिए ऐप डाउनलोड करके जमीन नाप सकते हो. खेत या जमीन को नापने के लिए आपके पास एक Smartphone होना चाहिए. अब आपको जमीन या खेत नापने वाला ऐप डाउनलोड करना होगा. बहुत सी ऐप सही काम नहीं करती है इसके लिए आपको सही ऐप का चुनाव करना होगा. आप GPS Fields Area Measure या GPS Area Calculator ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. यह जमीन नापने का सबसे मशहूर ऐप माना जाता है.
मोबाइल से कैसे नापे जमीन या खेत
अब इस ऐप को ओपन करने के बाद आपके सामने ऊपर की तरफ एक पेज खोलकर आएगा. इसके बाद आपको सर्च का एक ऑप्शन दिखाई देगा, उस पर क्लिक कर लेना है और आप जिस भी जगह को नापना चाहते हैं, यहां पर सर्च कर लेना. अब आपको Picture के अनुसार 1 नंबर वाले बटन पर क्लिक करना है. जैसे ही इस पर क्लिक करेंगे, तो आपके सामने तीन ऑप्शन खुलकर सामने आएंगे, जिसमें से आपको 2 नंबर वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है. अब जिस भी जगह को नापना है, उस जगह पर धीरे-धीरे टच करें, ऊपर दिए गए पिक्चर के अनुसार. इसके बाद जमीन या खेत का नाप निकलकर आ जाएगा, आप ऊपर की तरफ ब्लैक बॉक्स में आसानी से देख सकते हैं.
कैसे देखें प्लॉट की डायरेक्शन
इसके लिए आपको प्ले स्टोर से कंपास ऐप डाउनलोड करना होगा. अब आप ऐप ओपन करके अपने प्लॉट के नक्शा पर मोबाइल को रखें. मान लीजिए आपका प्लॉट 20 x 40 स्क्वायर फीट का है तो मोबाइल में आपको 205 डिग्री के आसपास दिखाएगा. अब आपको मोबाइल को रोटेड करना है जब की उस पर जीरो (0) डिग्री न आ जाए. जीरो डिग्री जहां आएगी वही आपके मोबाइल की सही डायरेक्शन होगी.