Maruti Suzuki Car : मोटर साइकिल के खर्चे में चलती है मारूति की यह कार, 34 किलोमीटर से भी ज्यादा की देती है माइलेज
Saral Kisan : इस फेस्टिव सीजन ऑटो कंपनियां अपने पॉपुलर मॉडल्स पर भी बंपर डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं, अगर आप Maruti Suzuki के हैचबैक मॉडल WagonR को खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो अभी आपके पास इस कार पर पैसे बचाने का बढ़िया मौका है. याद दिला दें कि Maruti WagonR पिछले महीने अक्टूबर में कंपनी की सबसे ज्यादा बिकने वाली नंबर 1 कार बनी है.
मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाले इस हैचबैक मॉडल पर कंपनी की तरफ से 49 हजार तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है. आइए आपको इस गाड़ी पर मिल रही बेस्ट डील के बारे में डिटेल जानकारी देते हैं.
Maruti Suzuki Cars: सस्ते में खरीदें WagonR
इस महीने नवंबर में मारुति सुजुकी की इस कार पर कंपनी की तरफ से आप लोगों को 25 हजार तक का कैश डिस्काउंट, पुरानी कार देने पर 20 हजार तक का एक्सचेंज बोनस और 4 हजार तक का कॉर्पोरेट डिस्काउंट मिल जाएगा. इसका मतलब अगर आप इस कार को इस महीने यानी नवंबर में खरीदने का प्लान करते हैं तो आप 49 हजार रुपये की बचत कर सकते हैं.
टूटे बिकी के रिकॉर्ड
याद दिला दें कि पिछले महीने यानी अक्टूबर में ग्राहकों की पहली पसंद बनी इस हैचबैक की कुल 22 हजार 80 यूनिट्स की बिक्री हुई. पिछले साल अक्टूबर में बिक्री का आंकड़ा 17 हजार 945 यूनिट्स का था, दोनों ही आंकड़ों को देखने से एक बात तो साफ है कि ग्राहकों के बीच इस कार को लेकर काफी क्रेज है जिस वजह से इस कार ने साल-दर-साल के हिसाब से 23 फीसदी की ग्रोथ दर्ज की है.
अगर आप भी मारुति सुजुकी की इस हैचबैक को खरीदना चाहते हैं तो बता दें कि इस गाड़ी की कीमत 5 लाख 54 हजार 500 रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है जो 7 लाख 30 हजार 500 रुपये (एक्स-शोरूम) तक है.
मारुति सुजुकी की ऑफिशियल साइट पर दी गई जानकारी से पता चला है कि इस कार के 1.0 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ आने वाला मैनुअल वेरिएंट 24.35 km/l और ऑटोमेटिक वेरिएंट 25.19 km/l की माइलेज देता है.
1.2L पेट्रोल इंजन वाला मैनुअल वेरिएंट 23.56 km/l तो वहीं ऑटोमेटिक वेरिएंट 24.43 km/l का माइलेज देता है. ये कार आप लोगों को सीएनजी ऑप्शन (1.0L S-CNG) में भी मिल जाएगी, इस कार का ये वेरिएंट एक किलोग्राम सीएनजी में 34.05 km तक दौड़ता है.
ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश के इस शहर में होगा देश का पहला रोपवे ट्रांसपोर्ट