home page

Ajab Gajab: अजीबोगरीब रिकॉर्ड बनाना चाहता है यह शख्श, 17 पत्नियों से पैदा कर चूका है 96 बच्चे

ajab gajab news : हाल ही में ये शख्श काफी वायरल हो रहा है क्योंकि ये बहुत अजीब रिकॉर्ड बनाना चाहता है, अब तक ये 17 पत्नियों से 96 बच्चे पैदा कर चूका है और ये सिलसिला आगे भी जारी रखना चाहता है

 | 
Ajab Gajab: This man wants to make a strange record, has fathered 96 children from 17 wives.

Ajab Gajab : भारत में सरकार लोगों को यह नारा समझाती आ रही है कि 'छोटा परिवार - सुखी परिवार ', लेकिन शायद एक ऐसे शख्स हैं जिनकी समझ में यह बात अब तक नहीं आई है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि इस शख्स ने एक नहीं , दो नहीं बल्कि 17 महिलाओं से शादी की है और उनसे उसके 96 बच्चे भी हैं. कुल मिलाकर वह 96 बच्चों का इकलौता बाप है. अभी तो रुको क्लाईमैक्स अभी बाकी है. 

दरअसल, हैरान कर देने वाली बात यह है कि यह शख्स रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. उसका कहना है कि वह 100 बच्चे पैदा कर रिकॉर्ड बनाना चाहता है. जिसके लिए वह 18वीं शादी करेगा. बता दें हम जिस शख्स की बात कर रहे हैं वह संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के दुबई शहर का रहने वाला है. इस शख्स का नाम मोहम्मद अल बलूशी है. जिसकी उम्र इस समय 77 साल है. 

परिवार में हैं इतने लोगस जानें किसकी क्या है उम्र?

मोहम्मद अल बलूशी के परिवार की बात करें तो इनकी 17 बीवियां हैं और 96 बच्चे हैं. कुल मिलाकर इनके परिवार में 170 लोग हैं, जिसमें उनके पोते - पोतियां भी शामिल हैं. वह सभी दुबई के अलग - अलग घरों में रहते हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि इस शख्स के सबसे बड़े बेटे की उम्र 56 और सबसे छोटी बेटी की उम्र 8 साल है. लोग उन्हें Super Dad के नाम से जानते हैं. 

10 साल पहले किया था 100 बच्चे कर रिकॉर्ड बनाने का निर्णय

मोहम्मद अल बलूशी ने साल 2013 में 100 बच्चे पैदा करने और एक नया रिकॉर्ड बनाने का फैसला किया था. उनका कहना है कि वह 100 का आंकड़ा पूरा करने से केवल कुछ ही दूरी पर हैं. जिसके लिए वह 18वीं शादी करेगें और उनके 4 बच्चे करेंगे. इसके बाद वह एक भी बच्चा पैदा नहीं करेंगे. हालांकि उनके 2 बच्चों की पहले ही मौत हो चुकी है. यही वजह है कि वह अपने रिकॉर्ड को पूरा करने में 4 कदम की दूरी पर हैं. 

विरासत से मिला है गुण

अब इसको गुण कहें या कुछ और लेकिन मोहम्मद अल बलूशी का कहना है कि बच्चे पैदा करने का यह शौक उन्हें उनके पिता से विरासत में मिला है. क्योंकि उनके पिता ने 4 शादियां की थीं जिनसे उनके पिता के 27 बच्चे पैदा हुए. बता दें कि उनके पिता ने 110 साल की उम्र में इस दुनिया से रुकसत कर लिया.

ये पढे : National Highways : अब हाईवे पर उतरेंगे हैलीकॉप्‍टर, बनेगें 600 हैलीपैड, नितिन गडकरी ने बताया प्लान

Latest News

Featured

You May Like