home page

श्रावस्ती : पताका लगाने के दौरान युवक की करंट लगने से मौत

घर के सामने से गुजरने वाली हाईटेंशन लाइन से पताका टकरा गई. जिसके कारण शेषराज बिजली लाइनों की चपेट में आने से झुलस गया
 | 
श्रावस्ती : पताका लगाने के दौरान युवक की करंट लगने से मौत

shravasti : श्रावस्ती में भिनगा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम चकपिहानी में एक युवक की पताका फहराने पर करंट लगने से मौत हो गई. हादसा उस समय हुआ जब ग्राम चक पिहानी निवासी शेषराज ( 24) के घर बुधवार को हवन पूजन करवाया गया. इस दौरान शेषराज घर पर पताका लग रहा था.

घर के सामने से गुजरने वाली हाईटेंशन लाइन से पताका टकरा गई. जिसके कारण शेषराज बिजली लाइनों की चपेट में आने से झुलस गया. परिजन उसको संयुक्त जिला चिकित्सालय भिनगा ले रहे थे. तब रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. परिजनों ने पुलिस को सूचना दिए बगैर उसका अंतिम संस्कार कर दिया.

Latest News

Featured

You May Like