home page

कानपुर देहात में करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, बाइक जलकर खाक

Kanpur News :उत्तर प्रदेश के इस जिले में हुआ भयंकर हादसा, बिजली के तार टूटने पर करंट के चपेट में आने से बाइक चालक युवक की हुई मौत।

 | 
कानपुर देहात में करंट की चपेट में आने से युवक की मौत, बाइक जलकर खाक

Kanpur Latest News : उत्तर प्रदेश के इस गांव में बिजली विभाग की लापरवाही से  करंट लगने से एक युवक की हुई मौत, युवक की मौत के बाद घर में मच गई हाहाकार, उत्तर प्रदेश के शिवली कोतवाली के धर्मपुर में गोरी गांव के बीच रास्ते में बिजली लाइन का तार टूटा पड़ा था, एक बाइक सवारी युवक  आया करंट की चपेट में मिली जानकारी के अनुसार युवक की मौके पर ही मौत हो गई, और साथ ही बाइक चलाकर हुई राख,  घटनास्थल पर मौके पर पुलिस ने पहुंचकर जांच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा नगरिया अस्पताल, पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।

पुलिस अधीक्षक का कहना है कि इलाके में हादसे दिन-ब-दिन बढ़ते जा रहे हैं, इसलिए घर से निकलते वक्त रखें सेफ्टी का पूरा ध्यान, क्योंकि आपका भी घर पर कोई इंतजार करता रहता है बिना किसी नुकसान से सेफ्टी से पहुंचे घर।

उत्तर प्रदेश के बेगमपुर जिले के मजरा धर्मपुर गांव का रहने वाला 36 वर्षीय सुदामा गांव के अंदर फेरी लगाने के साथ-साथ ही, स्थानीय बाजारों में सरसों के तेल की बिक्री का काम करता था, शुक्रवार को देर रात वह गोरी गांव किसी काम से जा रहा था, धर्मपुर में गोरी के बीच रास्ते में बिजली लाइन के टूटे तार के करंट की चपेट में आने की वजह से युवक की मौके पर ही मौत हो गई, और साथ ही उसकी बाइक जलकर राख हो गई। काफी देर तक उसके घर नहीं लौटने पर परिजनों ने तलाश की तो हादसे की जानकारी मिली।

इस हादसे के बाद सुदामा के घर में कोहराम मच गया, बेटे की मौत पर परिजन रोने लगे फूट-फूट कर, युवक की रामवती देवी हुई बदहवास, और युवक के भाई भूरा, अजय, जितेंद्र, पंकज और बहनों  मैं अंजू मोना सोना व सुरभी का भी रो-रो कर हुआ बुरा हाल।

किस तरह मिली सूचना 

मृतक युवक के भाई के सूचना देने के बाद बागपुर चौकी इंचार्ज प्रभारी कालीचरण मौके पर पहुंचे, पुलिस अधिकारी ने मौके पर पहुंचकर विद्युत लाइन को कटवा करें  युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए नगरीय अस्पताल भेजा। पुलिस द्वारा की गई छानबीन में सामने आया कि युवक की मौत करंट लगने की वजह से हुई है, आगे की कार्रवाई पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद की जाएगी।

Latest News

Featured

You May Like