home page

Mahindra Thar : महिंद्रा की इलेक्ट्रिक थार व बोलेरो मचा देगी मार्केट में तहलका, जाने क्या होगी कीमत

महिंद्रा की कार ने कई सालों से लोगों के दिलों में जगह बनाई है, और अब कंपनी की इलेक्ट्रिक थार और बोलेरो, जो कुछ खास फिचर्स के साथ आने वाले हैं, खबर में इनकी कीमतों के बारे में जानें।
 | 
Mahindra Thar: Mahindra's electric Thar and Bolero will create a stir in the market, know what will be the price

Saral Kisan : भारत में इलेक्ट्रिक कारों का बाजार लगातार बढ़ता जा रहा है। मजबूत डिमांड के कारण महिंद्रा एंड महिंद्रा भी EV रेस में शामिल हो गया है। फिलहाल महिंद्रा की एकमात्र इलेक्ट्रिक कार XUV 400 है। कंपनी भारत में चार नई इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च करने की योजना बना रही है। 15 अगस्त को महिंद्रा ने इलेक्ट्रिक थार का प्रस्ताव पेश किया, जो आने वाले कुछ सालों में देश में लॉन्च किया जाएगा। बोलेरो, स्कॉर्पियो और XUV.e8 भी इलेक्ट्रिक अवतार में आ जाएंगे। डिटेल में इनके बारे में जानिए।

Mahindra xuv.e8

महिंद्रा अपनी XUV 700 के इलेक्ट्रिक वेरिएंट xuv.e8 को लॉन्च करने जा रही है. कंपनी की तरफ से अगस्त 2022 को यूके में एक ऑटो फेस्ट में इस ईवी का कॉनसेप्ट पेश किया गया था. इस कार में 80kWh की बैटरी और 230 से 350bhp तक पावर देने वाला इंजन मिल सकता है. उम्मीद लगाई जा रही है कि महिंद्रा इसको दिसंबर तक लॉन्च कर देगी. इसकी कीमत 30 लाख रुपये तक हो सकती है.

Mahindra Thar.e

महिंद्रा ने केपटाउन में अपने ग्लोबल FutureScape इवेंट मे Thar.e का कॉनसेप्ट पेश किया था. महिंद्रा ने इस कार 5 डोर वाला फ्यूचरिस्टिक लुक दिया है. महिंद्रा इसे मार्च 2026 तक लॉन्च कर सकती है. माना जा रहा है कि इलेक्ट्रिक थार की कीमत 20-25 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) के बीच हो सकती है. लुक्स के मामले में नई Thar.e काफी बोल्ड नजर आती है. इस कार का लुक कहीं न कहीं Gen-Z फैशन को ध्यान में रख कर बनाया गया है.

Scorpio.e और Bolero.e

महिंद्रा ने इंडिपेंडेंस डे पर हुए इवेंट पर Scorpio और Bolero के इलेक्ट्रिक वेरिएंट को लॉन्च करने की घोषणा की है. Scorpio और Bolero.e साल 2026 तक भारत में लॉन्च होंगी. हम उम्मीद कर सकते हैं कि Thar.e की तरह Scorpio.e और Bolero.e अपने पेट्रोल और डीजल वाले मौजूदा मॉडल से अलग होंगी. साथ ही इन्हें अच्छी रोड प्रीजेंस के साथ नया और इनोवेटिव लुक दिया जाएगा.

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश में यहां बनेंगे 2 नए एक्सप्रेसवे, सीएम योगी ने अधिकारियों को जारी किए निर्देश

Latest News

Featured

You May Like