home page

मध्य प्रदेश: 20 प्रोजेक्ट में आएगा 2 हजार करोड़ का निवेश, नौकरियों की आएगी बाढ़

MP News : मध्य प्रदेश में दक्षिण कोरिया बड़ा निवेश करने का प्लान बना रही है। प्रदेश में अलग अलग सेक्टरों में निवेश योजना के संबंध में दक्षिण कोरिया के प्रतिनिधि मंडल ने प्रस्तुतीकरण दिया है। इस निवेश से मध्य प्रदेश में 25 हजार से ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा होने वाले है.

 | 
मध्य प्रदेश: 20 प्रोजेक्ट में आएगा 2 हजार करोड़ का निवेश, नौकरियों की आएगी बाढ़

Madhya Pradesh News : दक्षिण कोरिया के प्रतिनिधि मंडल ने प्रदेश में विभिन्न सेक्टरों में निवेश योजनाओं के संबंध में प्रस्तुतिकरण दिया। मरकबा ईसीडीएस कंपनी ने प्रथम चरण में लगभग 20 प्रोजेक्टस में 2 हजार करोड़ रुपये के निवेश का प्रस्ताव दिया। इससे 25 हजार से अधिक रोजगार के अवसर सृजित होंगे।

25 हजार रोजगार सृजित होंगे

भारत और दक्षिण कोरिया की संयुक्त उद्यम कंपनी मर्कबा ईसीडीएस ने मध्यप्रदेश में 20 परियोजनाओं में 2000 करोड़ रुपए निवेश करने का प्रस्ताव दिया है। इन परियोजनाओं से प्रदेश में 25 हजार रोजगार सृजित होंगे। सोमवार को समूह के अधिकारियों ने यह प्रस्ताव मुख्यमंत्री मोहन यादव से मुलाकात के दौरान दिया गया।

इन क्षेत्रों में होगा निवेश

प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के समक्ष निवेश योजनाओं का प्रस्तुतीकरण भी दिया। मुख्यमंत्री से चर्चा के दौरान कंपनी ने बताया कि जल एवं सीवेज पाइप निर्माण, फार्मा, बायोटेक्नोलॉजी, मेडिकल डिवाइस, टूल निर्माण, आईटी, नॉन-फेरस धातु, कार्बन फाइबर, बैटरी निर्माण, इलेक्ट्रॉनिक कंपोनेंट, नैनो फाइबर फ्रेम, बिग डेटा सॉल्यूशन और ड्रोन तकनीक जैसे क्षेत्रों में निवेश करने की इच्छा जताई। मुलाकात के दौरान प्रमुख सचिव औद्योगिक नीति राघवेंद्र कुमार सिंह और दक्षिण कोरियाई प्रतिनिधिमंडल के सदस्य मौजूद थे।

Latest News

Featured

You May Like