home page

मध्य प्रदेश में रक्षाबंधन पर गर्भवती महिलाओं को सरकार की तरफ से बड़ा तोहफा, मुफ्त करवा सकेंगी सोनाग्राफी

MP News : मध्य प्रदेश में मोहन यादव सरकार ने गर्भवती महिलाओं को बड़ी सौगात दी है. प्रदेश में प्रेग्नेंट महिलाओं को प्राइवेट सेंटर पर मुफ्त अल्ट्रासाउंड की सुविधा प्रदान की जाएगी. 

 | 
मध्य प्रदेश में रक्षाबंधन पर गर्भवती महिलाओं को सरकार की तरफ से बड़ा तोहफा, मुफ्त करवा सकेंगी सोनाग्राफी

Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश में रक्षाबंधन से पहले मोहन यादव सरकार ने गर्भवती महिलाओं को रक्षाबंधन का बड़ा तोहफा दिया है. अब प्रदेश में किसी भी सरकारी या प्राइवेट सेंटर पर मुफ्त में अल्ट्रासाउंड किया जाएगा. अब प्रदेश की गर्भवती महिलाओं को सोनोग्राफी (अल्ट्रासाउंड) के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल या मेडिकल कॉलेज नहीं जाना पड़ेगा। वे निजी सेंटर पर जाकर निशुल्क सोनोग्राफी करा सकेंगी। सरकार इसका भुगतान करेगी।

निजी सेंटर पर भी मुफ़्त जांच

निजी सेंटर पर जांच कराने वाली महिलाओं को 'ई-रुपी' बारकोड दिया जाएगा। इसे स्कैन करने के बाद सेंटर संचालक के खाते में पैसे ट्रांसफर हो जाएंगे। पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर 29 जुलाई को काटजू अस्पताल में इसकी शुरुआत होगी। यह सुविधा हर महीने की 9 और 25 तारीख को निशुल्क मिलेगी। बता दे की 9 अगस्त से यह सुविधा प्रदेश के सभी जिलों में शुरू हो जाएगी। इसके बाद यह सुविधा हर दिन मिलेगी।

सरकार करेगी भुगतान

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि प्रदेश में गर्भवती महिलाओं को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, जिला अस्पताल, मेडिकल कॉलेज, निजी अस्पताल और निजी सोनोग्राफी सेंटरों पर निःशुल्क अल्ट्रासाउंड कराया जा सकेगा। गर्भवती महिलाओं को इसके लिए अपना नाम और फोन नंबर बताना होगा। ई-वाउचर और ओटीपी मोबाइल पर भेजे जाएंगे। महिलाओं को सत्यापन के बाद ई-रुपी बारकोड दिया जाएगा। स्कैन करने के बाद सोनोग्राफी सेंटर संचालक के खाते में निर्धारित राशि भेजी जाएगी। सरकार इसका भुगतान करेगी।

कैसे काम करेगी योजना?

गर्भवती महिला को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपना नाम और फोन नंबर देना होगा।  इसके बाद सीएचसी में ई-वाउचर जनरेट होगा। सत्यापन से पहले मोबाइल पर ओटीपी आएगा। सत्यापन के बाद ऑपरेटर अल्ट्रासाउंड कर सकेंगे।

कैसे होगा भुगतान?

महिलाओं को 'ई-रुपी' बारकोड दिया जाएगा। यह वाउचर क्यूआर कोड है। इसे स्कैन करते ही 500 रुपए ऑपरेटर के खाते में ट्रांसफर हो जाएंगे।

भोपाल में कितने सेंटर हैं?

सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि भोपाल के 30 सोनोग्राफी सेंटर को बारकोड दिए गए हैं।

Latest News

Featured

You May Like