home page

MP को मिली 2 नए जिलों की सौगात, संख्या 52 से बढ़कर हो जाएगी 54

सीएम शिवराज ने यहां पर जनदर्शन यात्रा भी की। नागदा-खाचरौद विधानसभा में 216.14 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया।
 | 
MP gets gift of 2 new districts, number will increase from 52 to 54

MP News : एमपी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने चुनावी साल में एक नई घोषणा की है। उज्जैन जिले के अंतर्गत आने वाले नागदा को जिला बनाया जाएगा। साथ ही उज्जैन शहर में नर्मदा जल लाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हेल को तहसील बनाया जाएगा, यहां पर सीएम राइज स्कूल भी खोला जाएगा। सीएम शिवराज ने यहां पर जनदर्शन यात्रा भी की। नागदा-खाचरौद विधानसभा में 216.14 करोड़ के विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी किया।

सीएम शिवराज ने जनता से पूछा कि कई लोगों के पेट में दर्द हो रहा है कि मामा खजाना लुटा रहा है। आप बताइए कि मैं सीएम नहीं होता, तो कांग्रेस देती क्या? सीएम ने आगे कहा कि हमारी सरकार ने महिलाओं का आत्मसम्मान लौटाया है। कांग्रेस कहती है कि ये दुबला-पतला डेढ़ हड्‌डी का, पता नहीं कहां से योजना ले आता है। कांग्रेस ने बेटियों को धोखा दिया है। बताइए कि उज्जैन में नर्मदा का पानी कांग्रेस ला सकती थी क्या?

हर खेत तक पानी

इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि सिंचाई के लिए किसानों के खेत तक पानी बीजेपी की सरकार ने पहुंचाया। मैं 65,00,000 हेक्टेयर में सिंचाई के लिए पानी की व्यवस्था करूंगा। कांग्रेस के राज में सड़कों और बिजली की व्यवस्था खराब थी। आज 28,000 मेगावाट बिजली बनाकर म.प्र. की जनता को भाजपा की सरकार ने दिया। पानी, बिजली, सड़क, खेती, उद्योग, गरीबों की सेवा, नि:शुल्क राशन, रसोई गैस कनेक्शन भाजपा की सरकार ने दिया।

नागदा जिले में आएंगे ये क्षेत्र

शिवराज सिंह चौहान की घोषणा से नागदा में खुशी की लहर है। उन्होंने कहा कि उज्जैन जिले की जो तहसीलें नागदा में स्वेच्छा से मिलना चाहें, उन्हें ही नागदा में सम्मिलित किया जायेगा। अभी नागदा उज्जैन जिले का एक कस्बा है। संभावना है कि इसमें उज्जैन जिले से खाचरोद, उन्हेल और रतलाम से आलोट आएगा।

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में अभी 52 जिले हैं। सीएम ने बीते कुछ महीनों में दो नए जिलों की घोषणा की है। इसमें रीवा जिले का मऊ भी एक नया जिला बनेगा। अब नागदा को जिला बनाने की घोषणा की है। कुल मिलाकर मध्यप्रदेश में 54 जिले हो गए हैं।

Also Read: UP के इस नए डिजिटल शहर में दिखेगी लंदन व सिंगापुर की झलक, 80 गांवों की जमीन होगी अधिग्रहण

Latest News

Featured

You May Like