Luxury Life : नीता अंबानी इतने लाख से शुरू करती हैं दिन की शुरूआत, खर्चा जान होगें आप हैरान
Saral Kisan : मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी अक्सर अपने लग्जरी जीवन शैली को लेकर चर्चा में रहती हैं। लेकिन आज हम आपको उनके बारे में जो जानकारी दे रहे हैं, वह आपको चौंका देगी। नीता अंबानी मुकेश अंबानी की पत्नी हैं, लेकिन वे भी एक सफल उद्यमी हैं। इसलिए उन्हें लग्ज़री जीवनशैली पसंद है।
आपको जानकर हैरानी होगी कि नीता अंबानी के दिन की शुरुआत 3 लाख की कीमत वाले कप में चाय पीकर होती है. दरअसल उनका ये कप जापान के सबसे पुराने क्रॉकरी ब्रांड के ‘नॉरिटेक कप’ का है।
बात करें इस कप की खासियत की तो ये है चीनी मिट्टी से बना हुआ है और इसपर सोना और प्लेटिनम से डिजाइन बनाया गया है. इस पूरे टी सेट की कीमत 1.5 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की है।
बता दें कि नीता अंबानी 58 साल की हो चुकी हैं, लेकिन इस उम्र में भी उनकी खूबसूरती देखते ही बनती है। नीता अंबानी 3 लाख के कप के साथ दुनिया की सबसे महंगी साड़ी की भी मालकिन हैं. उनकी एक साड़ी की कीमत 40 लाख रुपए है।
बताते चलें कि नीता अंबानी अपनी फैमिली के साथ मुंबई के अलाशीन घर में रहती हैं. जिसका नाम एंटीलिया है. इस घर की कीमत 15,000 करोड़ रुपए की बताई जाती है।
ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश की रोडवेज बसों में लगाए जाएंगे ये खास बटन, लोगों को मिल सकेगी सही लोकेशन की जानकारी