home page

उत्तर प्रदेश के इन 3 शहरों में दौड़ेगी लग्जरी AC बसें, कैबिनेट बैठक में मिल गई मंजूरी

प्रदेश सरकार ने सहारनपुर अयोध्या व फिरोजाबाद में एसी इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को हरी झंडी दे दी है। मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इन शहरों में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन प्रबंधन व अनुरक्षण के लिए कंपनी अधिनियम 2013 के तहत स्पेशल परपज व्हीकल (special purpose vehicle) के गठन का निर्णय लिया गया है। एसपीवी संबंधित मंडल के आयुक्त की अध्यक्षता में गठित की जाएगी।
 | 
Luxury AC buses will run in these 3 cities of Uttar Pradesh, approval given in the cabinet meeting

UP Electric Bus : प्रदेश सरकार ने सहारनपुर, अयोध्या व फिरोजाबाद में एसी इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को हरी झंडी दे दी है। मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में इन शहरों में इलेक्ट्रिक बसों के संचालन, प्रबंधन व अनुरक्षण के लिए कंपनी अधिनियम 2013 के तहत स्पेशल परपज व्हीकल (एसपीवी) के गठन का निर्णय लिया गया है। एसपीवी संबंधित मंडल के आयुक्त की अध्यक्षता में गठित की जाएगी।

सुविधाओं के संबंध में विचार विमर्श का अधिकार

एसपीवी को शहरों में बसें चलाने के लिए मार्ग निर्धारित करने का अधिकार होगा। इसके साथ ही मार्गों पर किराए के निर्धारण के साथ ही यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं के संबंध में विचार विमर्श करने का भी अधिकार होगा। वर्तमान में प्रदेश के 14 शहरों में कुल 740 एसी इलेक्ट्रिक बसों का संचालन 13 एसपीवी के माध्यम से कराया जा रहा है।

14 शहरों में बसों का संचालन शुरू

मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित ‘निधि प्रबंध समिति’ की 20 सितंबर, 2022 की बैठक में प्रदेश के 17 शहरों में चार चरणों में कुल 4,665 वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों के संचालन को सैद्धांतिक सहमति दी गई थी। 14 शहरों में बसों का संचालन शुरू हो चुका है। सहारनपुर, अयोध्या व फिरोजाबाद में अब वातानुकूलित इलेक्ट्रिक बसों का संचालन अब होगा।

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश पुलिस में करना चाहते है नौकरी, तो अभी से कर ले इन चीजों की तैयारी

Latest News

Featured

You May Like