उत्तर प्रदेश के इस शहर में ख़ोला जाएगा लुलु मॉल व सीमेंट फैक्टरी, बड़ी-बड़ी कंपनियों के मिले प्रस्ताव
गीडा दिवस पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने देश भर जुटे दिग्गज उद्यमियों से निवेश को लेकर चर्चा की, तो वहीं गीडा के जिम्मेदार भी देश के नामी उद्यमियों को निवेश को लेकर बुलावा दे रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ जी के साथ लुलु मॉल के प्रतिनिधि भी गीडा दिवस में थे। इनका प्रबंधन गोरखपुर के एंट्री प्वाइंट कालेसर में गीडा द्वारा विकसित किये जा रहे कामर्शियल एरिया में बड़ा मॉल बनाने का इच्छुक है। इसके साथ ही सीपी मिल्क द्वारा ज्ञान दूध की यूनिट शुरू की जा रही है।
इनका प्रबंधन पशु आहार की यूनिट खोलने के लिए जमीन की मांग गीडा से कर रहा है। देश में प्रतिष्ठित नमकीन का एक ब्रांड भी गीडा में यूनिट लगाने को इच्छुक है। शेयर मार्केट में लिस्टेड मुंबई की राजौरी बॉयोटेक के एमडी सुनील चारी सिलिकॉन मेटल और क्रॉकरी की यूनिट को लेकर गोरखपुर का दौरा कर चुके हैं। गीडा प्रबंधन ने उन्हें उनकी पसंद की जमीन मुहैया कराने की पेशकश की है। राजौरी बॉयोटेक के प्रतिनिधि जल्द गीडा में जमीन देखने को आने वाले हैं।
रेल कनेक्टिविटी वाली जमीन चाहिए-
सीमेंट कंपनी श्री सीमेंट भी गोरखपुर में निवेश को तैयार है। इसी तरह स्पर्श इस्पात ने भी गीडा से बातचीत कर यूनिट लगाने की इच्छा जाहिर की है। दोनों दिग्गज कंपनियों को ऐसी जमीन चाहिए जहां रेल कनेक्टिविटी हो। ताकि कच्चा और तैयार माल का परिवहन हो सके। गीडा प्रशासन ने दोनों कंपनियों को धुरियापार में जमीन मुहैया कराने का ऑफर दिया है।
क्या बोलीं सीईओ -
गीडा की सीईओ अनुज मलिक ने कहा कि गीडा दिवस के बाद से ही दर्जन भर बड़ी कंपनियां गीडा से संपर्क में हैं। हमारे अधिकारी जमीन की उपलब्धता से लेकर सरकार की उद्योग नीति की जानकारी दे रहे हैं। दर्जन भर कंपनियों के प्रतिनिधि जमीन और इन्फ्रास्ट्रक्चर देखने को आने वाले हैं। उन्हें उनकी जरूरत के हिसाब से जमीन मुहैया कराएंगे। गीडा के पास वर्तमान में हर तरह के उद्योग की जरूरत के हिसाब से जमीन की उपलब्धता है।
ये पढ़ें : UP Update : सोलर सिटी के नाम से जाना जाएगा उत्तर प्रदेश का ये शहर, 165.10 एकड़ जमीन पर लगेगा प्लांट