home page

उत्तर प्रदेश में 180 करोड़ की लागत से चौड़ा होगा इन 2 जिलों के बीच का रोड़

UP News : उत्तर प्रदेश में 180 करोड़ के संभावित खर्चे से एक और सड़क मार्ग का चौड़ीकरण किया जाएगा. इस सड़क मार्ग के चौड़ीकरण होने के बाद कई जिलों की यात्रा सुगम हो जाएगी। प्रशासन को सड़क मार्ग का चौड़ीकरण के लिए रिपोर्ट भेज दी गई है. 

 | 
उत्तर प्रदेश में 180 करोड़ की लागत से चौड़ा होगा इन 2 जिलों के बीच का रोड़

Lucknow-Bangarmau Road : उत्तर प्रदेश में लखनऊ- बांगरमऊ सड़क मार्ग एक महत्वपूर्ण मार्ग है. यह सड़क मार्ग काफी व्यस्त रहता है. लखनऊ बांगरमऊ सड़क मार्ग की लंबाई 85 किलोमीटर है. मौजूदा समय में इस सड़क की चौड़ाई 7 मीटर है. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ को कनेक्ट करने वाले इस सड़क मार्ग ट्रैफिक का बोझ काफी अधिक रहता है. इसी के चलते इस मार्ग पर जाम की समस्या हर दिन लगी रहती है. 

सड़क चौड़ीकरण

जाम की समस्या से लोगों को आवागमन संबंधी कई प्रकार की परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इसी के चलते अब इस मार्ग को चौड़ीकरण करने का फैसला किया गया है. लखनऊ बांगरमऊ सड़क मार्ग की अब 7 मीटर से चौड़ाई बढाकर 10 मीटर करने की तैयारी कर ली गई है। पीडब्ल्यूडी विभाग की तरफ से सर्वे का काम 4 सदस्य की टीम ने किया है. सर्वे करने के बाद इस सड़क मार्ग के लिए रिपोर्ट तैयार कर ली गई है. लखनऊ बांगरमऊ सड़क मार्ग को चौड़ीकरण करने के लिए 180 करोड रुपए का संभावित खर्च आने की संभावना है। 

दोनों तरफ से डेढ़ डेढ़ मीटर चौड़ा किया जाएगा

पीडब्ल्यूडी विभाग की चार सदस्य टीम ने  हसनगंज कस्बे में सड़क चौड़ीकरण का सर्वे किया है. इस चार सदस्य टीम में सहायक अभियंता अजीत अंसारी, प्रदीप गंगवार, जेई प्रवीण कटियार के अलावा दीपांशु ने सड़क मार्ग के लिए सर्वे किया है. इस मार्ग के चौड़ीकरण में मकान,पेड़ पोल जद में आ रहे है उसकी गाना की गई है. इस सड़क मार्ग को दोनों तरफ से डेढ़ डेढ़ मीटर चौड़ा किया जाएगा. आबादी वाले इलाकों में इस सड़क मार्ग के दोनों छोर पर नालियों का निर्माण किया जाएगा.

जद में आ रहे मकान हटेंगे  

लखनऊ बांगरमऊ सड़क की चौड़ाई बढ़ाने में मकान भी जद में आ रहे हैं. इस सड़क मार्ग के चौड़ीकरण में मियागंज, हसनगंज, नेवलगंज, तकिया और बांगरमऊ कस्बे के 200 मकान और भवन जद में आ रहे हैं। अभी यह मकान और भवन सड़क किनारे बसे हुए हैं. इसके अलावा 4:30 सौ से ज्यादा बिजली के खंबे और 1100 से ज्यादा हरे भरे पेड़ सड़क चौड़ीकरण की सीमा में आ रहे हैं. अब इन सभी को यहां से हटाया जाना है. जय प्रवीण कटिहार के अनुसार 180 करोड रुपए का प्रस्ताव तैयार किया गया है. प्रशासन को सर्वे रिपोर्ट और प्रस्ताव भेज दिया गया है. प्रशासन की मंजूरी मिलने के बाद सड़क चौड़ीकरण का निर्माण कार्य शुरू करवा दिया जाएगा. 

कई जिलों की यात्रा होगी आसान 

यह सड़क मार्ग एक तरफ राजधानी लखनऊ को कनेक्ट करता है और दूसरी तरफ बांगरमऊ को जोड़ता है। इस सड़क से वहां बिल्हौर होते हुए कानपुर और कानपुर देहात आ जा सकते हैं. इस सड़क मार्ग की चौड़ीकरण के बाद कई जिलों का आवागमन बेहतर होने वाला है. इसमें शाहजहांपुर सीतापुर बाराबंकी लखनऊ आने जाने वाले वाहनों का आवागमन आसान हो जाएगा.

Latest News

Featured

You May Like