home page

राजस्थान के 12 जिलों की लगी लॉटरी, होने वाले हैं मजे ही मजे, खुदाई में हाथ लगा बहुमूल्य खजाना

Rajasthan Expensive Minerals Found : राजस्थान के कई जिलों की अब तस्वीर बदलने वाली है। प्रदेश में कभी सोने के भंडार मिलते हैं तो कभी अन्य कीमती खनिज के बहुमूल्य खजाने हाथ लगते हैं. राजस्थान की 12 जिलों की किस्मत अब पलटने वाली है. 

 | 
राजस्थान के 12 जिलों की लगी लॉटरी, होने वाले हैं मजे ही मजे, खुदाई में हाथ लगा बहुमूल्य खजाना

Rajasthan News : भारत में समय-समय पर खनिजों के भंडार मिलते रहते हैं. देश में कई खनिजों के भंडार उपलब्ध है. खनिजों के भंडार का खुलासा समय-समय पर खुदाई के दौरान होता रहता है। देश का राजस्थान राज्य भी इन बातों से अछूता नहीं है। राजस्थान में कभी सोने की भंडार मिलने की खबर मिलती है तो कही कीमती खनिज का खजाना मिलने की खबर सामने आती है। अब राजस्थान प्रदेश के लिए बहुत बड़ी अपडेट सामने आ रही है. अब राजस्थान से खबर सामने आ रही है कि राजस्थान के 12 जिलों में दुर्लभ खनिजों के मिलने के प्रमाण मिले हैं। इन संकेतों के बाद राजस्थान के यह जिले मालामाल होने वाले हैं. 

दूसरे देशों से 90 फीसदी निर्भरता घट जाएगी 

राजस्थान में बहुमूल्य खनिजों का खजाना हाथ लगा है। दुर्लभ खनिजों का भंडार मिलने के बाद दूसरे देशों से भारत की निर्भरता 90% तक काम हो जाएगी. इन खनिजों की तलाश करने के लिए खास तकनीकी का प्लान बनाया जा रहा है। इन खनिजों की खोज करने के लिए प्रदेश में रेयर अर्थ एलिमेंट एक्सीलेंस सेंटर की स्थापना की तैयारी चल रही है. राज्य में इसी केंद्र के माध्यम से खनिजों की तलाश की जाएगी. सूत्रों के हवाले से पता चला है कि इसमें खास लेटेस्ट तकनीकी का इस्तेमाल किया जाएगा. इस तकनीकी के जरिए खनिजों की खोजबीन होगी और उससे जुड़े उद्योगों यहां विकसित किया जाएगा. इससे उद्योगों को भी ज्यादा बढ़ोतरी मिलेगी. खनन विभाग के शोधकर्मी रेयर अर्थ एलिमेंट एक्स लेंस सेंटर की निर्माण करने के लिए संस्थाओं और विशेषज्ञों से विचार विमर्श कर रहे हैं. 

कई जिलों की पलटेगी किस्मत

राजस्थान में खनिज होने की संभावना को लेकर प्रदेश के खान सचिव आनंदी ने बताया कि कई विशेषज्ञों से विचार विमर्श चल रहा है. कई एक्सपर्ट से वर्चुअल बातचीत भी हो चुकी है. राजस्थान के 12 जिलों में खनिज पाई जाने की बात सामने आ रही है। इसमें बाड़मेर, जालौर, सिरोही, पाली, उदयपुर, भीलवाड़ा, नागौर, अजमेर, जयपुर के नीमकाथाना, राजसमंद, सीकर और बांसवाड़ा शामिल है. वर्तमान खोजों से पता चला है कि इन जिलों में छिपा हुआ खनिज है। Experts यह बताते हैं कि यहां कार्बोनेटाइट्स और माइक्रोग्रेनाइट चट्टानों में बस्तनासाइट, ब्रिटोलाइट, सिंचीसाइट और जेनोटाइम रेयर अर्थ एलिमेंट्स के भंडार हैं।

देश को होगा तगड़ा लाभ 

अगर आगे की खोज में खनिज पाए जाते हैं, तो उनका उपयोग करने वाली सामग्री बनाने वाले कारखाने भी बनाए जाएंगे। इससे अर्थव्यवस्था में भी सुधार होगा और रोजगार भी पैदा होगा। बताया जा रहा है कि बैटरी, लेजर बैटरी आदि खनिजों से बनाए जाएंगे। Experts कहते हैं कि इन खनिजों से चीन पर निर्भरता 95 प्रतिशत कम हो जाएगी। इसके साथ देश में कच्चे माल का उत्पादन भी शुरू हो जाएगा।


 

Latest News

Featured

You May Like