home page

Liquor Tax : शराब पीने वालों से इतनी होती है सरकार की कमाई, जानिये 1000 रुपये की बोतल पर कितना लगता है टैक्स

Liquor Tax : क्या आप जानते हैं कि सरकार हर दिन शराब पर कितना टैक्स वसूलती है? यह खबर आपको पूरी जानकारी देगी।
 | 
Liquor Tax: Government earns this much from people who drink alcohol, know how much tax is charged on a bottle of Rs 1000

Saral Kisan : न्यू ईयर पर लोगों को बहुत मज़ा आता है। ऐसे में बहुत से लोग शराब पीते हैं। सरकार द्वारा चलाए जाने वाले नशा मुक्ति अभियान (Drug De-Addiction Campaign) के बावजूद शराब पीने वालों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। ऐसे में आपको पता होना चाहिए कि राज्य सरकार 1000 रुपये की शराब पर कितना कर वसूलती है? शराब की कमाई कर्नाटक सरकार की आय का लगभग 15% हिस्सा है। ऐसा ही दिल्ली, हरियाणा, यूपी और तेलंगाना में भी शराब से लगभग 10% की कमाई होती है। जानते हैं पूरी जानकारी।      

केरल में 250 प्रतिशत टैक्स

केरल सरकार ने शराब पर जमकर कर लगाया है। इस राज्य में भी शराब की बिक्री सबसे अधिक होती है। लगभग 250% टैक्स केरल सरकार वसूलती है। ठीक उसी तरह, तमिलनाडु सरकार भी शराब से बहुत पैसे कमाती है। यहां वैट, उत्पाद शुल्क और विशेष शुल्क लगाए जाते हैं।   

1000 रुपये पर कितना टैक्स?

एवरेज निकाला जाए तो अगर कोई 1000 रुपये की शराब खरीदता है तो इसमें 35 से 50 फीसदी या इससे भी ज्यादा टैक्स होता है यानी अगर आपने 1000 रुपये की शराब की बोतल खरीदी है तो लगभग 350 से 500 रुपये दुकानदार या शराब बनाने वाली कंपनी को नहीं मिलते हैं बल्कि सरकार के राजस्‍व में जमा होते हैं. इस टैक्‍स के चलते राज्यों को अरबों रुपये की कमाई होती है.

जान लीजिए शराब पर टैक्स की दरें

भारत के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में दारू पर अलग-अलग तरह से टैक्स लगाता है. गुजरात सरकार ने 1961 से ही शराब के सेवन पर प्रतिबंध लगा रखा है, लेकिन फिर भी विशेष लाइसेंस से बाहर के लोग शराब खरीद सकते हैं. ऐसे ही पुडुचेरी को ज्‍यादातर राजस्‍व शराब के व्यापार (liquor trade) से ही मिलता है. पंजाब सरकार ने पिछले साल उत्पाद शुल्क में कोई बदलाव नहीं किया था. इसके अलावा वहां बिक्री कोटा भी बढ़ा दिया गया था. सरकार को उम्‍मीद है कि अगले वित्‍त वर्ष में लगभग 7 हजार करोड़ रुपये का राजस्व, शराब से करना है.

ये पढ़ें : Business Tips : यह बिजनेस करवा देगा बल्ले-बल्ले, 10 लाख रूपये महीना है कमाई

Latest News

Featured

You May Like