home page

Liquor Shop : दूकानदार एक बीयर में कितना मुनाफा कमाता हैं, होगें आप अनजान

Beer News : ग्रीष्मकाल में बीयर पीना आम है, लेकिन बहुत से लोग नहीं जानते कि एक बोतल बीयर बेचकर दूकानदार कितने पैसे कमाता है। आइये इसके बारे में अधिक जानें।
 | 
Liquor Shop: You may be unaware of how much profit the shopkeeper makes on one beer.

New Delhi : जितने रुपये आप किसी दुकानदार से खरीदते हैं, उसमें दुकानदार का मुनाफा भी छुपा होता है। दुकानदार एमआरपी से कम मूल्य पर सामान खरीदते हैं और फिर उसे बेचकर अपना मुनाफा जोड़ते हैं। शराब व्यापारी भी एक मार्जिन के बाद ग्राहकों को शराब बेचते हैं। तो सवाल ये है कि जिस दुकानदार से लोग बीयर खरीदते हैं, उसकी एक बोतल की कीमत कितनी होती है और उसकी बिक्री से कितनी कमाई होती है?

किस आधार पर तय होता है मुनाफा?

दरअसल, शराब पर मुनाफा की चीजों पर निर्भर करता है. अगर शराब के प्रॉफिट की कैटेगरी की बात करें तो इसमें एक कैटेगरी तो बीयर, एल्कोपॉप की होती है. इसके अलावा दूसरी कैटेगरी में आईएमएफएल है, जिन्हें इंडियन मेड फॉरेन लिकर कहा जाता है. साथ ही मुनाफा फॉरेन लिकर, देसी शराब आदि पर निर्भर करता है. इसके साथ ही हर कंपनी, राज्य, ब्रांड पर भी शराब पर होने वाली डिसाइड होती है. ऐसे में ये स्पष्ट रुप से नहीं कहा जा सकता कि आखिर शराब पर कितना मुनाफा होता है. ये हर बोतल पर निर्भर करता है कि उससे दुकानदार को कितना मुनाफा होगा.

कितना होता है मुनाफा?

दिल्ली के एक्साइज डिपार्टमेंट पर दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार, कुछ साल पहले बीयर पर करीब 12 फीसदी, आईएमएफएल के इकोनॉमी ब्रांड पर प्रति बोतल 4 रुपये, मीडियम लिकर पर 4.25 रुपये, इंडियन लिकर पर 20 फीसदी और फॉरेन लिकर पर 20 फीसदी का मुनाफा होता है. हालांकि, कुछ सालों में लिकर पर होने वाला प्रॉफिट मार्जिन बदल सकता है और लेकिन कई रिपोर्ट के अनुसार ये फायदा 20 से 25 फीसदी तक होगा।

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश में यहां बनेंगे 2 नए एक्सप्रेसवे, सीएम योगी ने अधिकारियों को जारी किए निर्देश

Latest News

Featured

You May Like