home page

NCR में रैपिड रेल के लिए यहां बिछेगी लाइन, 62 किलोमीटर का तय हुआ रूट

NCR - हाल ही में आई एक रिपोर्ट के मुताबिक आपको बता दें कि एनसीआर में रैपिड रेल के लिए यहां नई रेल लाइन बिछाई जाएगी। मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि नोएडा एयरपोर्ट के क्षेत्र में 6 किलोमीटर का ट्रैक बनेगा। प्रजेंटेशन में इन रूट पर मिलने वाले ट्रैफिक का भी हवाला दिया है। यह रूट 130 मीटर रोड से आएगा...
 | 
Line for rapid rail will be laid here in NCR, route of 62 kilometers decided

Saral Kisan : यमुना प्राधिकरण में रैपिड रेल को लेकर बैठक हुई। इस बैठक में काफी बड़े मुद्दों पर चर्चा हुई। जेवर में बन रहे नोएडा एयरपोर्ट तक रैपिड रेल की लाइन बिछेगी। गाजियाबाद से नोएडा एयरपोर्ट तक रैपिड रेल आएगी। इसको लेकर जमीन का अधिग्रहण नहीं करना पड़ेगा। खास बात यह भी होगी कि यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे रैपिड रेल की लाइन बिछेगी।

एनसीआरटीसी से रिपोर्ट पेश की-

यमुना प्राधिकरण के सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह ने बताया कि जेवर एयरपोर्ट तक रैपिड रेल चलाने के लिए एनसीआरटीसी से रिपोर्ट बनवाई जा रही है। प्रजेंटेशन में एनसीआरटीसी के अधिकारियों ने फिलहाल तीन रूटों को बताया है। गाजियाबाद से रैपिड रेल शुरू होगी और जेवर एयरपोर्ट तक जाएगी।

किस रूट से आएगी रैपिड रेल-

बैठक में एनसीआरटीसी ने अपने प्रस्ताव में रैपिड रेल को गाजियाबाद के सिद्धार्थ विहार से शुरू करने की योजना बताई। सिद्धार्थ विहार से चार मूर्ति (8 किलोमीटर), चार मूर्ति से कासना (26 किलोमीटर) और कासना से जेवर एयरपोर्ट (28 किलोमीटर) तक रैपिड रेल पहुंचेगी।

कुल 62 किलोमीटर का रूट होगा। नोएडा एयरपोर्ट के क्षेत्र में 6 किलोमीटर का ट्रैक बनेगा। प्रजेंटेशन में इन रूट पर मिलने वाले ट्रैफिक का भी हवाला दिया है। यह रूट 130 मीटर रोड से आएगा। यमुना प्राधिकरण ने विकल्पों को खारिज कर दिया है। प्राधिकरण परी चौक से यमुना एक्सप्रेसवे के किनारे रूट चाहता है।

ये पढ़ें : UP News : उत्तर प्रदेश के इस रिंग रोड के लिए 22 गांवों की 130 हेक्टेयर जमीन का होगा अधिग्रहण, मिलेगा 4 गुना मुआवजा

Latest News

Featured

You May Like