home page

बिहार में 40 फीसदी से कम दिव्यांगों को भी मिलेगा यूआईडी कार्ड, बौनापन भी विकलांगता में शामिल

Bihar News :बिहार में राज्य ने सरकार दिव्यांगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कई स्तरों पर काम कर रही है। दिव्यांगता का आंकलन व मूल्यांकन कर प्रमाण पत्र निर्गत किया जाना है। इसके लिए संबंधित अस्पताल में कैंप लगाकर कार्ड बनाया जाएगा।

 | 
बिहार में 40 फीसदी से कम दिव्यांगों को भी मिलेगा यूआईडी कार्ड, बौनापन भी  विकलांगता में शामिल

Bihar Govt : बिहार में राज्य ने दिव्यांगों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए कई स्तरों पर काम कर रही है। इसके तहत अब 40 प्रतिशत से कम विकलांगता वाले दिव्यांगों को भी यूडीआईडी ​​कार्ड दिया जाएगा। अभी तक 40 प्रतिशत से अधिक विकलांगता होने पर ही प्रमाण पत्र मिलता था। इस संबंध में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के निर्देश पर राज्य स्वास्थ्य समिति ने सभी सिविल सर्जनों को दिशा-निर्देश भेजा है। 

कार्यपालक निदेशक सुहर्ष भगत ने दिशा-निर्देश में कहा है कि दिव्यांगों को विशिष्ट पहचान पत्र यानी यूडीआईडी ​​कार्ड दिया जाना है। प्रमाणन प्राधिकारी धारा 56 के तहत अधिसूचित सुसंगत दिशा-निर्देशों के अनुसार संबंधित व्यक्तियों की पहचान सत्यापित करेंगे।

22 प्रकार की विकलांगताओं में बौनापन भी शामिल

सरकार ने विकलांगता का दायरा बढ़ाकर 22 प्रकार कर दिया है। इसके तहत मानसिक बीमारी और शरीर के किसी अंग में विकलांगता को भी शामिल किया गया है। बौनापन को भी इसी कड़ी में शामिल किया गया है।

दिव्यांगता का आंकलन व मूल्यांकन कर प्रमाण पत्र निर्गत किया जाना है। इसके लिए संबंधित अस्पताल में कैंप लगाकर कार्ड बनाया जाएगा। इधर, सिविल सर्जन डॉ अजय कुमार ने सभी पीएचसी प्रभारी व सदर अस्पताल अधीक्षक को मुख्यालय के आदेश का अनुपालन करने का निर्देश दिया है।

Latest News

Featured

You May Like