home page

दिल्ली की इस मार्केट में मिनटों में हो जाएगा लैपटॉप और फोन रिपेयरिंग का काम

इस मार्केट के एक दुकानदार बालिश ने बताया कि यहां हर एक तरह का फ़ोन रिपेयर हो जाएगा. जिसमें एंड्रॉयड, आईफ़ोन इसके अलावा लैपटॉप, आई पैड, टैब सभी तरह के इलेक्ट्रॉनिक आइटम हैं.आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.
 | 
Laptop and phone repairing work will be done in minutes in this market of Delhi

Saral Kisan : करोलबाग के बीचोबीच बसा ग़फ़्फ़ार बाज़ार इलेक्ट्रॉनिक आइटम के लिए काफ़ी फ़ेमस है. सस्ते गैजेट्स और सस्ते इलेक्ट्रोनिक सामान ख़रीदने की योजना बना रहे लोगों को ग़फ़्फ़ार मार्केट का रुख करना चाहिए. इस बाज़ार में आपको अनगिनत फ़ोन और लैपटॉप ठीक कराने की दुकानें भी मिल जाएंगी, जहां से आप अपने पुराने फ़ोन, लैपटॉप, टीवी और आइपैड को ठीक करा सकते हैं. खास बात यह है कि यहां कोई भी मोबाइल फोन आपके सामने आधे घंटे में ठीक कर दिया जाता है. इसे एशिया का सबसे बड़ा रिपेयरिंग हब माना जाता है.

इस मार्केट के एक दुकानदार बालिश ने बताया कि यहां हर एक तरह का फ़ोन रिपेयर हो जाएगा. जिसमें एंड्रॉयड, आईफ़ोन इसके अलावा लैपटॉप, आईपैड, टैब सभी तरह के इलेक्ट्रॉनिक आइटम हैं. दिल्ली के बाक़ी मार्केट के मुक़ाबले इस मार्केट में सस्ते में यह काम होता है. हम ग्राहक के सामने ही काम करते हैं. रिपेयरिंग की क़ीमत की बात करें तो यह आपके फ़ोन की कंडीशन पर डिपेंड करता है. यहां आपको सभी मोबाइल के ओरिजिनल पार्ट्स सस्ते दामों में मिल जाएंगे.

मार्केट की टाइम और लोकेशन…

यह मार्केट सुबह 9 बजे से लेकर रात 8 बजे तक खुली रहती है. वही, इस मार्केट की लोकेशन की बात करें तो इसका नज़दीकी मेट्रो स्टेशन करोलबाग है. नीचे दी गई लोकेशन के ज़रिए भी आप यहाँ तक पहुँच सकते हैं लोकेशन

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश के 85 गांवों की जगह पर बसाया जाएगा ये नया शहर, पहले चरण में 3 हजार हेक्टेयर जमीन होगी अधिग्रहण

Latest News

Featured

You May Like