home page

​​​​​​​Bihar में इस रिंग रोड के लिए 468 करोड़ में किया जाएगा जमीन अधिग्रहण

जानकारी के अनुसार कन्हौली से शेरपुर के बीच कई जगहों पर सड़क बनी है. इसे फोरलेन बनाने के लिए जमीन का अधिग्रहण करना है. इसका निर्माण एनएचएआइ द्वारा होना है. रिंग रोड का निर्माण ग्रीनफिल्ड में होना है. इस पर लगभग 468 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
 | 
​​Land will be acquired for Rs 468 crore for this ring road in Bihar

Bihar : रैयतों से जमीन लेने के लिए छह सदस्यीय कमेटी ने रेट तय किया है. अलग-अलग किस्म की जमीन के लिए अलग-अलग रेट हैं. कन्हौली-शेरपुर के बीच लगभग नौ किमी लंबे रिंग रोड के निर्माण के लिए बिहटा और मनेर अंचल में छह-छह मौजाें में जमीन का अधिग्रहण होना है.

जमीन अधिग्रहण पर खर्च होंगे 468 करोड़

जानकारी के अनुसार कन्हौली से शेरपुर के बीच कई जगहों पर सड़क बनी है. इसे फोरलेन बनाने के लिए जमीन का अधिग्रहण करना है. इसका निर्माण एनएचएआइ द्वारा होना है. रिंग रोड का निर्माण ग्रीनफिल्ड में होना है. इस पर लगभग 468 करोड़ रुपये खर्च होंगे.

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश सरकार की बड़ी घोषणा, अब मिलेगा इन लोगों को मुफ़्त गैस सिलेंडर, खाते मे आएंगे 914 रुपये

अलग-अलग किस्म की जमीन के लिए अलग-अलग रेट

सूत्र ने बताया कि रिंग रोड निर्माण के लिए रैयतों से जमीन अधिग्रहण के लिए जल्द नोटिफिकेशन होगा. इसके लिए डीएम की अध्यक्षता में छह सदस्यीय कमेटी ने अनुमति दी है. जमीन के रेट का निर्धारण छह सदस्यीय कमेटी करती है. कमेटी में डीएम की अध्यक्षता में संबंधित अनुमंडल के एसडीओ, डीसीएलआर, अवर निबंधक, अपर समाहर्ता, अधियाची विभाग के पदाधिकारी व जिला भू अर्जन पदाधिकारी शामिल होते हैं. कमेटी ने जमीन के रेट का निर्धारण किया है.जमीन की किस्म अलग-अलग होने से रेट में भी अंतर होगा. जमीन का मुआवजा निर्धारित रेट के अनुसार मिलेगा.

कन्हौली से रामनगर के बीच बन रही सड़क

पटना रिंग रोड के निर्माण में कन्हौली से रामनगर के बीच सड़क बन रही है. वहीं, शेरपुर से दिघवारा के बीच छह लेन पुल के निर्माण के लिए एजेंसी का चयन हुआ है.

इन 12 मौजों में होगा जमीन अधिग्रहण

बिहटा अंचल (79 एकड़) :
वाजीदपुर - 0.97 एकड़
पैनाल - 2.52 एकड
कन्हौली - 29.68 एकड़
परखोतिमपुर कोठी - 14.68 एकड़
मुस्तफापुर - 29.33 एकड़
हीरामनपुर - 2.06 एकड़
मनेर अंचल (108 एकड़) :
मुस्तफापुर मौली - 3.34 एकड़
रसूलपुर बिजैगोपाल - 25.20 एकड़
हरशंकरपुर नरहन्ना - 13.85 एकड़
रसूलपुर बिजैगोपाल मिलकी - 0.49 एकड
बलुआ - 61.26 एकड़
संतर - 3.85 एकड़

ये पढ़ें : House Purchase : घर खरीद करने से पहले इन 5 बातों को समझना बेहद ज्यादा जरूरी

 

Latest News

Featured

You May Like