UP के इस शहर में बिकी सबसे महंगे रेट पर जमीन, 82 करोड़ रुपए में 1 एकड़ भूमि
कंपनी ने नोएडा के सेक्टर 72 में तीन एकड़ जमीन करीब 250 करोड़ रूपये की खरीदी है। बताया जा रहा है कि इस जमीन की असल कीमत 180 करोड़ रूपये ही है। लेकिन कंपनी ने खुदरा क्षेत्र एवं स्टुडियो अर्पामेंट वाली परियोजना विकसित करना की है।
UP News : मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक रियल्टी कंपनी एम3एम इंडिया ने नोएडा के सेक्टर 72 में तीन एकड़ जमीन 250 करोड़ रुपये में खरीदी है. इस जमीन की वास्तविक कीमत 180 करोड़ रुपये है लेकिन रजिस्ट्री और लीज फीस के साथ इसकी कुल कीमत 250 करोड़ रुपये पहुंच गई है।
कंपनी की योजना यहां खुदरा क्षेत्र एवं स्टुडियो अपार्टमेंट वाली परियोजना विकसित करने की है. बताया जा रहा है कि कंपनी इस परियोजना के लिए 350 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. यानी यह परियोजना कुल 600 करोड़ रुपये की होगी. बता दें इस कंपनी के दिल्ली-एनसीआर में 50 से अधिक प्रोजेक्ट्स हैं।
उत्तर प्रदेश के इस शहर बनने जा रहा सबसे बड़ा थीम पार्क, 43 एकड़ जमीन पर होगा तैयार
एम3एम इंडिया के मुताबिक इस जमीन से जेवर एयरपोर्ट अधिक दूर नहीं है. इसके आसपास कई कंपनियां स्थित हैं जैसे - टीसीएस, एचसीएल टेक, डीएस ग्रुप, एडोब, विप्रो, पैनासोनिक. इसके अवाला मेदांता हॉस्पिटल भी पास ही है। इसके आसपास स्कूल, मॉल, एजुकेशन इंस्टीट्यूट और मेट्रो की सुविधा भी है।
एम3एम इंडिया ने हाल में नोएडा सेक्टर 94 में 1200 करोड़ रुपये में 13 एकड़ जमीन खरीदी है. हाल ही संपन्न हुए यूपी ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में कंपनी ने उत्तर प्रदेश में 7500 करोड़ रुपये के निवेश करने का वादा किया है।
ग्रेटर नोएडा में जबसे जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनने का ऐलान हुआ है इस इलाके में प्रॉपर्टी के दाम आसमान छूने लगे हैं. सिर्फ ग्रेटर नोएडा ही नहीं नोएडा में भी जमीन की कीमत आसमान छू रही है. इसके अलावा ग्रेटर नोएडा में नई फिल्म सिटी बनाई जा रही है इसकी वजह से भी जमीन की कीमतें बड़ी है!
अब बिजली मीटर जुड़ेगा आपके फोन से, घर बैठे पता चलेगा बिल