पंजाब में जमीनों की रजिस्ट्री होगी आसान, रिहायशी क्षेत्रों की रजिस्ट्री शुरू
Punjab Land registry : पंजाब के लाखों लोगों के लिए बड़ी अच्छी खबर सामने आई है। पंजाब में अब जमीनों की रजिस्ट्री करवाने वालों बड़ी राहत दी गई हैं.
Punjab News : पंजाब में अब रजिस्ट्री करवाना आसान हो गया है. पंजाब सरकार की तरफ से एन.जी.डी.आर.एस. पोर्टल पर अब नई ऑप्शन हटा दी गई है। जिससे राज्य के लाखों लोगों को रजिस्ट्री करवाने में पड़ी राहत मिलने वाली है। बता दे कि अब पंजाब में पोर्टल में प्रमाणित /गैर प्रमाणित कॉलोनी और कॉलोनी का लाइसेंस नंबर आदि की जानकारी पोर्टल पर देने के बाद आपको लाइसेंस जारी करने की तिथि, कॉलोनी का नाम और कॉलोनाइजर का पैन नंबर आदि जानकारी भरने के लिए अब नई ऑप्शन दी गई थी.
नई ऑप्शन खत्म
पंजाब में सरकार की तरफ से नई ऑप्शन को खत्म करने से लोगों को बड़ी राहत प्रदान होने वाली है. सूबे में 1995 से पहले खरीदी गए प्लाटों के अतिरिक्त 50 वर्ष उससे ज्यादा की आबादी मैं रेड लाइन जैसी रिहायशी इलाकों की रजिस्ट्री अब शुरू हो चुकी हैं. पंजाब में बहुत सारे कॉलोनाइजरों में करीब 30 वर्ष पहले सस्ती कृषि योग्य जमीन खरीद कर उसे पर अनधिकृत कालोनियां का निर्माण करवाया है।
सुविधा भी करवाई जा रही मुहैया
पंजाब में इन अनधिकृत कॉलोनी में शहरी संस्थाओं द्वारा पानी से लेकर शिवराज और सड़क तक की सुविधाए लोगों को प्रदान करवाई जा रही है. जब इन प्लेटों के रजिस्ट्री की बात आती है तो एनओसी की शर्त की वजह से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। पंजाब सरकार की तरफ से इसी वर्ष फरवरी माह में प्लाटों की रजिस्ट्री पर लगभग 3 साल से लगाएगी गई शर्त को खत्म करने की बड़ी घोषणा की गई थी. लेकिन काफी समय भी जाने के बाद भी इस संबंध में अब तक कोई नोटिफिकेशन ना आने की वजह से लोगों को परेशान नहीं का सामना करना पड़ रहा है.