उत्तर प्रदेश में यहां के 4 गावों की जमीन अधिग्रहण की जाएगी, औद्योगिक क्षेत्र का होगा विस्तार, किसान बोले...
Uttar Pradesh : उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में औद्योगिक इलाकों का विस्तार करने के दौरान आ रही चार गांवों की जमीन के अधिग्रहण को लेकर संडीला गांव के स्थानीय किसानों ने इस बात को लेकर विरोध जताया है और उपजिलाधिकारी को भूमि अधिग्रहण को रोकने के लिए ज्ञापन सौंपा है, जिसमें किसानों द्वारा आंदोलन की भी चेतावनी दी गई है। मंगलवार के दिन ग्राम रैसो, समोधा, बधुवामऊ वह जमसारा गांव के किसानों ने इकट्ठे होकर उपजिलाधिकारी डॉ. अरुणिमा श्रीवास्तव को एक पत्र दिया, जिसमें किसानों ने बताया कि हम सभी किसान किसी भी क़ीमत पर यूपीसीडा को जमीन नहीं देंगे।
इससे पहले यूपीसीडा के बड़े अधिकारी चर्चित गौड़ और आरएम अजय दीप की बैठक किसानों के साथ तहसील में हुई थी, इस बैठक के दौरान, अधिकारियों ने किसानों को जमीन का सर्किल रेट से चार गुना ज्यादा कीमत देने की बात कही थी। उसे वक्त किसानों ने ढाई करोड़ प्रति बिघा मुआवजा देने की मांग उठाई थी। लेकिन बाद में किसानों द्वारा ग्राम रैसो में बने पंजाबी फार्म पर पंचायत की गई, जिसमें किसानों द्वारा फैसला लिया गया कि वह किसी भी कीमत पर यूपीसीडा को जमीन नहीं देंगे।
किसानों ने दी चेतावनी
किसानों ने बताया कि अगर यूपीसीडा प्रशासन जबरदस्ती किसानों की जमीनों को अपने हक में लेने की कोशिश करता है, तो ऐसी स्थिति में किसान चुप न बैठकर आंदोलन करने पर विवश हो जाएंगे। जिले के एसडीएम ने किसानों के प्रतिनिधि मंडल से ज्ञापन लिया। इस दौरान एसडीएम को ज्ञापन सौंपने वालों में धर्मेंद्र सिंह सतनाम सिंह, आनंद सिंह, विजय पाल, अब्बास अली, अनीस, इदरीश, मुकेश सिंह, लक्ष्मी शंकर अस्थाना, रामचंद्र यादव समेत अन्य किसान मौजूद रहे।