home page

उत्तर प्रदेश में नई रेलवे लाइन के लिए 54 गांवों की जमीन अधिग्रहण अधिसूचना हुई जारी

उतर प्रदेश में जल्द ही नई रेलवे लाइन पर ट्रेन दौड़ती हुई नज़र आने वाली है. जिसके लिए 54 गावों की जमीन अधिग्रहण होना है.
 | 
Notification issued for land acquisition of 54 villages for new railway line in Uttar Pradesh

UP : यूपी में बनने वाली नई रेलवे लाइन से कई गावों और शहरों को फायदा मिलेगा. जल्द ही इस लाइन पर काम शुरू होने जा रहा है. खलीलाबाद-बहराइच-श्रावस्ती नई रेल लाइन के लिए संतकबीरनगर जिला प्रशासन ने 54 गांवों की भूमि अधिग्रहण के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। अगले दो महीने बाद अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। किसानों को मुआवजा देने के लिए एनई रेलवे प्रशासन ने संतकबीरनगर जिला प्रशासन को 160 और सिद्धार्थनगर जिला प्रशासन को 187 करोड़ सहित कुल 347 करोड़ रुपये ट्रांसफर कर दिया है।

प्रथम चरण में खलीलाबाद से बांसी तक दिसंबर तक भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी। खलीलाबाद से बांसी तक 55 किमी लंबी रेल लाइन के लिए करीब 82 गांव के लगभग 260 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण होना है। खलीलाबाद-बहराइच नई रेल लाइन निर्माण के लिए लिडार सर्वे (लाइट डिटेक्शन एंड रेजिंग) पूरा हो गया है।

संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, श्रावस्ती और बहराइच सहित कुल पांच जनपद को जोड़ने वाली 240 किमी खलीलाबाद-बहराइच नई रेल लाइन के लिए कुल 1060 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाएगा। इस नई रेल लाइन में कुल 32 स्टेशन होंगे, जिसमें चार जंक्शन, 16 क्रासिंग और 12 हाल्ट बनेंगे। इसके अलावा दो महत्वपूर्ण बड़े पुल, 32 बड़े और 86 छोटे पुल बनेंगे।

ये पढ़ें : एंड्रॉयड यूजर्स की बल्ले बल्ले! अब सिम कार्ड चेंज का झंझट खत्म

Latest News

Featured

You May Like