home page

राजस्थान में लाखों उपभोक्ताओं को तगड़ा झटका, फ्री बिजली के लिए नहीं होगा रजिस्ट्रेशन

Rajasthan News :राजस्थान में बिजली उपभोक्ताओं  के फ्री बिजली के लिए रजिस्ट्रेशन बंद कर दिए गए है। बिजली विभाग नाम कहा की वंचित भोक्ताओं को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार की तरफ से कोई योजना विचाराधीन नहीं की गई है।

 | 
राजस्थान में लाखों उपभोक्ताओं को तगड़ा झटका, फ्री बिजली के लिए नहीं होगा रजिस्ट्रेशन

Free Bijli : जयपुर, जोधपुर और अजमेर डिस्कॉम प्रदेश में मुफ्त बिजली के लिए बचे हुए 15 लाख उपभोक्ताओं का रजिस्ट्रेशन नहीं करेंगे। इसका मतलब यह है कि इन उपभोक्ताओं को मुफ्त बिजली (100 यूनिट) योजना का लाभ नहीं मिल पाएगा, भले ही उनकी खपत 200 यूनिट प्रतिमाह से कम क्यों न हो। ऊर्जा विभाग ने विधानसभा में दिए जवाब में कहा है कि वंचित उपभोक्ताओं को लाभ पहुंचाने के लिए सरकार की कोई योजना विचाराधीन नहीं है।

विभाग ने माना कि जिन लोगों ने रजिस्ट्रेशन नहीं कराया, वे या तो अपात्र थे या फिर सब्सिडी नहीं लेना चाहते थे। मुख्यमंत्री मुफ्त बिजली योजना (घरेलू) के तहत वर्ष 2023-24 में 98.23 लाख घरेलू उपभोक्ताओं ने रजिस्ट्रेशन कराया है। अब डिस्कॉम ने इनसे बिलों में फ्यूल सरचार्ज वसूलना शुरू कर दिया है।

लाभ की जांच के बाद स्मार्टफोन योजना पर फैसला लेंगे

प्रदेश में महिलाओं के लिए स्मार्टफोन योजना अब सरकारी परीक्षण में उलझ गई है। सरकार पहले महिलाओं के लिए स्मार्टफोन योजना के लाभ और जनहित की जांच करेगी।  इसके बाद ही इस योजना का भविष्य तय होगा। विधानसभा में आयकर विभाग ने जवाब दिया है कि अब तक राज्य में 24 लाख 56 हजार महिलाओं को डीबीटी के माध्यम से मुफ्त स्मार्टफोन वितरित किए जा चुके हैं। उल्लेखनीय है कि विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने के बाद 9 अक्टूबर की यह योजना स्थगित कर दी गई थी।

Latest News

Featured

You May Like