home page

गीजर खरीदते समय इन बातों का रखें खास ख्याल, नहीं तो होगा नुक्सान

सर्दियों की शुरूआत के साथ आपको गीजर की सबसे अधिक आवश्यकता होगी. इसलिए, हम आपको कुछ महत्वपूर्ण टिप्स देंगे जो आपको गीजर खरीदते समय ध्यान में रखना चाहिए, अगर नहीं तो आपको भारी नुकसान होगा।

 | 
Take special care of these things while buying a geyser, otherwise it will cause loss.

Saral Kisan : अगर आप नया गीजर खरीदते हैं, तो ब्रांड, वॉरंटी और अन्य कई बातों का ध्यान रखना चाहिए। वरना आपको नुकसान हो सकता है। वास्तव में, एक अच्छे गीजर के लिए सेफ्टी फीचर सबसे महत्वपूर्ण भाग हैं। साथ ही एनर्जी खपत भी आवश्यक है।

- गीज़र खरीदने के बाद हर साल उसकी सर्विस कराएं।
- बाथरूम में वेंटिलेशन जरूर होना चाहिए। अगर वेंटिलेशन नहीं है तो एग्जॉस्ट फैन लगवाएं। गर्म पानी से नहाते समय एग्जॉस्ट फैन चालू कर लें। दरअसल, गर्म पानी की भाप की वजह से बाथरूम में ऑक्सीजन की कमी हो जाती है। इससे नहाने वाला शख्स चक्कर खाकर बेहोश हो सकता है।
- गीज़र से जब भी पानी निकालें, उसे स्विच ऑफ कर दें। कई बार स्विच ऑन रहने की वजह से बॉयलर पर दबाव पड़ जाता है जिससे पानी लीकेज हो सकता है। अगर पानी लीकेज हो गया तो इस पानी से करंट भी लग सकता है।
- गीज़र का स्विच इतनी ऊंचाई पर हो कि घर में मौजूद बच्चों का हाथ उस तक न पहुंचे। साथ ही गीज़र का कनेक्शन एमसीबी से हो ताकि वोल्टेज घटने-बढ़ने या शॉर्ट सर्किट होने पर वह ऑटोमेटिक बंद हो जाए।

ये कंपनियां हैं मार्केट में -

मार्केट में वैसे कई कंपनियों जैसे Bajaj, Orient, Hindware, Voltas, Havells, Racold, Usha, polycab, Haier, Crompton, Goldmedal आदि के गीज़र मौजूद हैं।

सेफ्टी से न हो समझौता -

Goldmedal Electricals के डायरेक्टर किशन जैन के मुताबिक मार्केट में इन दिनों ऐसे गीज़र आ चुके हैं जिनके सेफ्टी को लेकर कई लेवल दिए गए हैं। साथ ही ऐसी टेक्नॉलजी भी मौजूद हैं जो पानी को तेजी से गर्म करती हैं। हमारी कंपनी का गीज़र न केवल काफी एडवांस है बल्कि बिजली भी बचाता है। अगर कोई शख्स गीज़र खरीदना चाहता है तो उसे क्वॉलिटी और सेफ्टी फीचर्स से समझौता नहीं करना चाहिए

कई स्मार्ट फीचर हैं मौजूद -

छाया इलेक्ट्रॉनिक के प्रोप्राइटर मनीष सैनी बताते हैं कि इन दिनों गीज़र मौजूद हैं जिनमें वाई फाई से लेकर ऑटो ऑफ तक का फीचर दिया गया है। इन गीज़र को आप मोबाइल ऐप के जरिए कंट्रोल कर सकते हैं। स्मार्ट गीज़र देखने में भी काफी स्टाइलिश होते हैं। हां, ये साधारण गीज़र के मुकाबले कुछ महंगे होते हैं।

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश में यहां तक बनेगा 16 किमी का नया एक्सप्रेसवे, बिछेगी रेलवे लाइन, लॉजिस्टिक वेयरहाऊसिंग, कार्गो के लिए फायदा

 

Latest News

Featured

You May Like