YouTube कमाई करने के लिए इन बातों का रखे ध्यान, आने लगेंगे पैसे
New Delhi: यूट्यूब आज के टाइम में पैसे कमाने का बड़ा सोर्स बन चुका है, जिस पर लाखों इनफ्लुएंसर और क्रिएटर पैसा कमा रहे हैं. यूट्यूब के द्वारा काफी सारे क्रिएटर आज एक नई जिंदगी जी रहे हैं और उनमें से कुछ तो सेलिब्रिटी भी बने हैं. यूट्यूब से कमाई करना चाहते हैं तो कुछ चीजों का ध्यान रखना पड़ेगा.
सबसे बड़ा सवाल आता है कि यूट्यूब पर शुरुआत कैसे करें, तो सबसे पहले आपको सब्जेक्ट और वीडियो किस विषय चुनना पड़ेगा. यूट्यूब चैनल का विषय सेट होने के बाद कॉन्टेंट बनाएं और वीडियो अपलोड करें. हमेशा वीडियो के रिलेटेड डिस्क्रिप्शन जरूर होने चाहिए, ताकि ऑडियंस को सही जानकारी मिल सके. वीडियो में इधर-उधर की बातें न करके अपने सबजेक्ट पर ही रहें.
यूट्यूबर्स को यूट्यूब गूगल एडसेंस के जरिए एड रेवेन्यू का हिस्सा देता है. यह रेवेन्यू हर कंट्री में अलग अलग होता है. यूएसए में एक हजार यूट्यूब व्यूज का पंद्रह सौ से दो हजार रुपय तक मिल जाते हैं पर इंडिया में एड का सीपीसी कम होने की वजह से क्रिएटर को एक हजार व्यूज पर अस्सी से डेढ़ सौ रुपए ही मिल पाते हैं.
हां बिल्कुल, आज के जमाने में महिलाए किसी श्रेणी में पुरुषों से कम नहीं है और खास करके यूट्यूब पर आप देखें तो आपको हजारों महिलाओं के वीडियोस मिल जाएंगे. आप अपनी स्किल्स के अकॉर्डिंग यूट्यूब पर कॉन्टेंट डाल सकते हैं. जैसे फूड रेसिपी, डांस कोरियोग्राफी, सिंगिंग टिप्स, और भी घर के अन्य स्किल्स वीडियो में दिखा सकते हैं.
अगर आप अपनी फेस को रिवील्ड नही करना चाहते तो भी कॉन्टेंट बना सकते हैं. इस से आपका चैनल ग्रो होगा और कमाई भी हो जाएगी परंतु आपकी फेस वैल्यू उस कंडीशन में नही बन पाएगी.
ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश सरकार ने छात्रों को दी बड़ी खुशखबरी, अब इन Students को मिलेगी फ्री कोचिंग