home page

KCC Scheme: अब बिना गारंटी के किसान को 5 साल के लिए मिलेगा 3 लाख का लोन, देखें प्रोसेस

KCC Scheme: किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम के द्वारा सरकार किसानों को सस्ते दर पर कृषि लोन प्रदान करती है. अगर भी इस स्कीम का लाभ उठाना चाहते हैं तो योजना की पात्रता और अन्य डिटेल्स के बारे में जानें.आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से.

 | 
KCC Scheme: Now farmers will get a loan of Rs 3 lakh for 5 years without guarantee, see the process

Saral Kisan News: देश में एक बड़ी आबादी है जो आज भी कृषि के ऊपर निर्भर है. ऐसे में किसानों की आर्थिक मदद करने के लिए केंद्र सरकार कई तरह की स्कीम लेकर आती रहती है. आज हम आपको एक ऐसी स्कीम के बारे में बताने वाले हैं जिसे खासतौर पर किसानों के लिए बनाया गया है. इस योजना का नाम है किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम (KCC Scheme).

खेती करने के लिए किसानों को कई बार आर्थिक मदद की जरूरत पड़ती है. ऐसे में आप किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए अपने सभी खर्च को पूरा कर सकते हैं. इस कार्ड के द्वारा किसानों को बिना गारंटी के लाखों का लोन मिलता है. अगर आप भी योजना का लाभ उठाना चाहते हैं तो हम आपको इसके डिटेल्स और एप्लीकेशन के प्रोसेस के बारे में बता रहे हैं-

किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम क्या है?

किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम के जरिए किसानों को बिना किसी गारंटी के कृषि संबंधित कार्यों को पूरा करने के लिए 3 लाख रुपये तक का लोन मिलता है. यह एक शॉर्ट टर्म लोन होता है जिसके बदले आपको किसी तरह की प्रॉपर्टी गिरवी नहीं रखनी होगी. इस स्कीम को लॉन्च करने के पीछे सरकार का यह मकसद है कि इससे किसानों को खेती के लिए पैसों की कमी न पड़े और वह बिना किसी परेशानी के कम ब्याज दर पर लोन प्राप्त कर सके.

कितना देना होगा ब्याज दर-

किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए किसानों को 3 लाख रुपये तक का गारंटी मुक्त लोन मिलता है. इस राशि पर सरकार किसानों से 4 फीसदी ब्याज दर वसूलती है. बता दें कि इस योजना को भारतीय रिजर्व बैंक ने नाबार्ड के साथ मिलकर शुरू किया था. ध्यान रखें कि भारत में खेती करने वाला कोई भी व्यक्ति इस योजना के लिए अप्लाई कर सकता है. इसमें अपनी जमीन, किराये की जमीन, मौखिक पट्टेदार और बटाईदार आदि सभी तरह के किसान शामिल हैं. इस योजना का लाभ उठाने के लिए आपकी उम्र 18 वर्ष से 75 वर्ष के बीच होनी चाहिए. वहीं लोन के रिपेमेंट की बात करें तो यह अवधि बैंकों के हिसाब से तय की जाती है. आमतौर पर इसकी अवधि 5 साल तक की हो सकती है.

कैसे करें योजना के लिए अप्लाई-

किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम के लिए किसान ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन के लिए आप बैंकों की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें. वहां जाकर Kisan Credit Card विकल्प का चुनाव करें. इसके बाद ऑनलाइन फॉर्म फिल करके इसे जमा कर दें. वहीं ऑफलाइन आवेदन के लिए आप अपने नजदीकी बैंक जाकर फॉर्म जमा कर दें.

किन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत-

आधार कार्ड
पैन कार्ड
वोटर आईडी कार्ड
ड्राइविंग लाइसेंस
पासपोर्ट साइज फोटो
जमीन के कागज

ये पढे : Delhi NCR में बनेंगे 3 नए एक्सप्रेसवे, UP , राजस्थान, हरियाणा को मिलेगा लाभ, 4 साल में पूरा होगा काम
 

Latest News

Featured

You May Like