home page

Jio यूजर्स की हुई बल्ले-बल्ले, अब 299 रुपये के प्लान में सबकुछ मिलेगा

Jio - यदि आप भी जीयो यूजर्स हैं, तो आपके लिए ये खबर है। याद रखें कि रिलायंस जियो सस्ते योजनाओं के लिए प्रसिद्ध है। जियो का सबसे सस्ता प्लान 299 रुपये का है। अगर आप भी 300 रुपये से कम की मंथली योजना देख रहे हैं, तो ये योजना आपके लिए बहुत अच्छी है...यह योजना आपको सब कुछ देगी। 

 | 
Jio users are worried, now everything will be available in Rs 299 plan

Reliance Jio Plans: रिलायंस जियो (Reliance Jio) सस्ती योजनाओं के लिए प्रसिद्ध है। जियो का सबसे सस्ता प्लान 299 रुपये का है। यदि आप भी 300 रुपये से कम की मंथली योजना देख रहे हैं, तो ये योजना आपके लिए उपयुक्त हो सकती है। जाने जियो के कम लागत वाले योजनाओं के लाभ।

रिलायंस जियो का 299 रुपये का प्लान-

299 रुपये वाले रिलायंस जियो प्लान की वैलिडिटी 28 दिनों की है। इस प्लान में यूजर्स को 2 जीबी डेटा के हिसाब से कुल 56 जीबी डेटा मिलता है। डेली डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps हो जाती है। इस पैक में ग्राहकों को अनलिमिटेड वॉइस कॉल की सुविधा मिलती प्लान में 100 एसएमएस मुफ्त ऑफर किये जा रहे हैं। जियो के प्लान में ग्राहकों को JioTV, JioCinema, JioSecurity और JioCloud का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलता है।

रिलायंस जियो का 395 रुपये का प्लान (Reliance Jio Rupees 395 Recharge Plan)-

रिलायंस जियो का 395 रुपये का प्लान उन ग्राहकों क लिए है जो लंबी वैलिडिटी वाला प्लान देख रहे हैं। जियो के 395 रुपये के प्लान में ग्राहकों को 84 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। ग्राहकों को कुल 6GB का डेटा मिलेगा। साथ ही सभी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉल और 1,000 SMS फ्री मिलेंगे। आपके डेटा प्लान की लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड घटकर 64Kbps हो जाएगी।

मिलेंगे ये भी फायदे-

इस 395 रुपये के Jio के प्लान में ग्राहकों को इंटरनेट डाटा, कॉलिंग और SMS के अलावा अन्य बेनेफिट्स भी मिलते हैं। इसमें Jio Tv, Jio Cinema का एक्सेस और Jio क्लाउड का एक्सेस मिलता है। अगर आपका फोन और एरिया में 5G है तो आपको इस प्लान में 5जी की सर्विस भी मिलेगी। ये प्लान उनके लिए बेस्ट है जो अपने लिए लंबे पीरियड का रिचार्ज देख रहे हैं।

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश में यहां तक बनेगा 16 किमी का नया एक्सप्रेसवे, बिछेगी रेलवे लाइन, लॉजिस्टिक वेयरहाऊसिंग, कार्गो के लिए फायदा

 

Latest News

Featured

You May Like