home page

Jaipur : रेल यात्री ध्यान दें, जोधपुर दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन नहीं जाएगी जयपुर, ये होगा रूट

Rajasthan, Jaipur Train Rute : राजस्थान में हो रहा रेल्वे स्टेशनो का दोबारा से विकास इन रेल्वे स्टेशनो में राजधानी जयपुर का रेल्वे स्टेशन भी साथ शामिल है,रेल यातायात के प्रभावित होने के कारण यात्रियों को परेशानी ना हो इसके लिए रेल्वे ने अपने रूट बदल दिए है यात्री एकबार रेल यात्रा करने से पहले रूट की जान लें
 | 
Jaipur : रेल यात्री ध्यान दें,  जोधपुर दिल्ली सुपरफास्ट ट्रेन नहीं जाएगी जयपुर, ये होगा रूट

Saral Kisan, Rajasthan, Jaipur Train Rute : राजस्थान में हो रहा रेल्वे स्टेशनो का दोबारा से विकास इन रेल्वे स्टेशनो में राजधानी जयपुर का रेल्वे स्टेशन भी साथ शामिल है,  जयपुर का रेल्वे स्टेशन का दोबारा से विकास किया जा रहा जिस के कारण रेल यातायात प्रभावित होगा काफी गाड़ियों का बदलेगा रूट। 

रेल यातायात के प्रभावित होने के कारण यात्रियों को परेशानी ना हो इसके लिए रेल्वे ने अपने रूट बदल दिए है यात्री एकबार रेल यात्रा करने से पहले रूट की जान लें  ट्रेनों का रुट बदलेगा जो इस प्रकार होगा  जोधपुर से दिल्ली जाने वाली सुपरफास्ट गाड़ी के साथ कई अन्य भी ट्रेने जयपुर होकर नहीं निकले गी। इस गाड़ी का रूट फुलेरा से रींगस होकर रहेगा और इस रुट पर थोड़े समय के लिए ही चलेगी, काम पूरा होते ही पुनः रूट होगा।

जयपुर रेल्वे स्टेशन का  पुनः निर्माण  का काम जोरों पर चल रहा है, इस पुनः निर्माण कार्य में राजधानी के रेल्वे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या 4 और 5 पर एयर कोनकोर्स निर्माण काम चल रहा है जिस के कारण रेल यातायात प्रभावित रहेगा। इस निर्माण कार्य की वजह से मार्ग परिवर्तित होने पर रेल्वे कुछ स्टेशनों पर अतिरिक्त ठहराव दे रहा है । 

इन ट्रेनो बदलेगा ठहराव

ट्रेन न. 22995 जो दिल्ली से जोधपुर सुपरफास्ट गाड़ी तारीख  29 मई 2024 से लेकर 07 अगस्त 2024 तक दिल्ली से चलने वाली ट्रेन बदला हुआ मार्ग वाया रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर चलेगी और रास्ते में नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस, फुलेरा स्टेशन पर जाकर रुकेगी।

ट्रेन न. 22996 जोधपुर से दिल्ली सुपरफास्ट गाड़ी  तारीख 29 मई 2024 से लेकर 07 अगस्त 2024 तक तक जोधपुर से चलने वाली ट्रेन का बदला हुआ मार्ग वाया फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर चलेगी और रास्ते में फुलेरा, रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल स्टेशन पर जाकर रुकेगी।

ट्रेन न. 17020 जो हैदराबाद से हिसार होकर चलती है वह तारीख 01 जून 2024 से लेकर 03 अगस्त 2024  तक हैदराबाद की और से चलने पर बदल हुआ मार्ग वाया फुलेरा-रींगस होकर गुजरेगी और रास्ते में रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी।

ट्रेन न.  17019 हिसार से हैदराबाद होकर चलने वाली गाड़ी  तारीख 04 जून 2024 से लेकर 06 अगस्त 2024 तक हिसार आने वाली ट्रेन का मार्ग वाया रींगस- फुलेरा होकर रहेगा और  मार्ग में रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी।

ट्रेन न. 14701, श्रीगंगानगर-बान्द्रा टर्मिनस रेलसेवा तारीख 28.05.24 से लेकर 06 अगस्त 2024 तक श्रीगंगानगर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा बदला हुआ रास्ता वाया रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं मार्ग में रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी।

ट्रेन न. 14702  बान्द्रा टर्मिनस-श्रीगंगानगर होकर जाने वाली गाड़ी तारीख 29 मई 2024 से लेकर 07 अगस्त 2024 तक बान्द्रा टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा बदला हुआ रास्ता वाया फुलेरा-रींगस होकर संचालित होगी एवं मार्ग में रेनवाल स्टेशन पर ठहराव करेगी।

ट्रेन न. 20497, रामेश्वरम्-फिरोजपुर रेलसेवा तारीख 04 जून 2024 से लेकर 06 अगस्त 2024 तक रामेश्वरम् से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा बदला हुआ रास्ता वाया फुलेरा-रींगस होकर संचालित होगी एवं मार्ग में फुलेरा स्टेशन पर जाकर रुकेगी।

ट्रेन न. 20498, फिरोजपुर-रामेश्वरम् रेलसेवा तारीख 01 जून 2024 से लेकर 03 अगस्त 2024 तक फिरोजपुर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा बदला हुआ रास्ता वाया रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं मार्ग में फुलेरा स्टेशन पर जाकर रुकेगी।

ट्रेन न. 15013, जैसलमेर-काठगोदाम रेलसेवा तारीख 29 मई 2024 से लेकर 07 अगस्त 2024 तक जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा बदला हुआ रास्ता वाया फुलेरा-रींगस-रेवाडी होकर संचालित होगी एवं मार्ग में फुलेरा, नारनौल, नीमकाथाना, श्रीमाधोपुर, रींगस, रेनवाल स्टेशन पर जाकर रुकेगी।

ट्रेन न. 15014, काठगोदाम-जैसलमेर रेलसेवा तारीख 28 मई 2024 से लेकर 06 अगस्त 2024 तक काठगोदाम से प्रस्थान करने वाली रेलसेवा बदला हुआ रास्ता वाया रेवाडी-रींगस-फुलेरा होकर संचालित होगी एवं मार्ग में रेनवाल, रींगस, श्रीमाधोपुर, नीमकाथाना, नारनौल, फुलेरा स्टेशन पर जाकर रुकेगी।

Latest News

Featured

You May Like