Jaipur News: राजधानी जयपुर में 240 करोड़ की लागत बनेगा एक और एलिवेटेड रोड, बदलेगी ट्रैफिक व्यवस्था
Rajasthan News : राजस्थान के इस जिले में एक और एलिवेटेड सड़क का निर्माण होने जा रहा है। प्रदेश में बनने वाले इस रोड से इस क्षेत्र के बढ़ते ट्रैफिक दबाव से निजात मिलने की उम्मीद है। शहर के विकास कार्यों के लिए कुल 365 करोड़ रुपये के प्रस्ताव को मंजूरी मिली, जिसमें से एलिवेटेड रोड के लिए 240 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए है।

Jaipur Development Authority : जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा शहर के विकास को लेकर योजना बना रहा है और इसी कड़ी में आयोजित पीडब्ल्यूसी की बैठक में शहर के विकास को लेकर अहम फैसले लिए गए है। बीते दिनों पहले हुई JDA प्रोजेक्ट वर्क कमेटी PWC मीटिंग में शहर के विकास कार्यों को लेकर कई फैसले लिए गए और विकास कार्यों के लिए 365 करोड़ के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। जिसमें सांगानेर सर्कल से मालपुरा गेट तक एलिवेटेड रोड के लिए 240 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए है।
बनेगा एलिवेटेड रोड
बैठक में सांगानेर सर्किल से चोरड़िया पेट्रोल पम्प होते हुए मालपुरा गेट तक एलिवेटेड रोड के लिए 240 करोड़ रुपये स्वीकृत किए गए हैं। इस रोड के बन जाने से इस रास्ते के ट्रैफिक दबाव में काफी कमी आएगी। JDA की कमीश्नर आनंदी की अध्यक्षता वाली इस मीटिंग में शहर के कई विकास कार्यों के लिए कुल 365 करोड़ रुपये प्रस्तावित किए गए।
इन कार्यों के लिए भी मंजूर हुए प्रस्ताव
एलिवेटेड रोड के अलावा झारखण्ड मोड़ से 200 फीट रोड और सिरसी रोड पर खातीपुरा जंक्शन होते हुए सी जोन बाईपास तक सड़क निर्माण एवं चौड़ाईकरण के लिए 48 मीटर अतिरिक्त क्रॉस सेक्शन रोड के प्रस्ताव को स्वीकृति मिली।
इसी के साथ लांगड़ियावास में आनन्द वन पार्क के विकास के विकास के लिए प्रशासनिक एवं वित्तीय स्वीकृति दी गई। मानसून के दौरान अत्यधिक बारिश और जल भराव होने की स्थिति में बाढ़ नियंत्रण के लिए 3.51 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति भी दी गई।
राजधानी की सबसे व्यस्त सड़कों में से एक गोपालपुरा बायपास रोड पर जाम से राहत दिलाने के लिए JDA 185 करोड़ खर्च कर एलिवेटेड रोड बनाने ही वाली है। त्रिवेणी नगर आरओबी से लेकर गुर्जर की थड़ी तक बनने वाले इस एलिवेटेड रोड का भी अनुमोदन किया गया।
बन सकता है एक और एलिवेटेड रोड
वित्त वर्ष 2025-26 में विकास कार्य शुरू के मसौदे में JDA ने जगतपुरा आरओबी के पास से एलिवेटेड रोड बनाने की योजना पेश की गई है। यह बालाजी तिराहा होते हुए अपेक्स सर्किल को क्रॉस करके बनाई जाएगी। इस एलिवेटेड रोड पर करीब 130 करोड़ रुपए खर्च होने का अनुमान जताया जा रहा है।
अपेक्स सर्किल से जगतपुरा आरओबी तक सुबह-शाम ट्रैफिक की भारी समस्या होती है। जगतपुरा क्षेत्र में बढ़ती आबादी के साथ-साथ शिवदासपुरा-बीलवा जाने वाले महल रोड होते हुए यहीं से होकर गुजरते हैं। इस कारण बालाजी तिराहा और अपेक्स सर्किल पर जबरदस्त ट्रैफिक जाम रहता है। इस संभावित एलिवेटेड रोड से इससे निजात मिलने की उम्मीद है।
बिछाई जाएगी पाइप लाइन
पीएचईडी की ओर से पाइप लाइन बिछाने से क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत के लिए स्वर्ण विहार आवासीय योजना व अन्य योजनाओं के लिए 13.52 करोड़ रुपए, हरनाथपुरा क्षेत्र के लिए 5 करोड़ रुपए व गोकुल नगर आवासीय योजना क्षेत्र के लिए 5.68 करोड़ रुपए की प्रशासनिक व वित्तीय स्वीकृति दी गई।