home page

Jaipur-Bandikui Expressway: अब 3 घंटे में पहुंच जाएंगे जयपुर से दिल्ली, पूरा होने वाला है एक्सप्रेस का काम

Jaipur-Bandikui Greenfield Expressway : जयपुर से दिल्ली जाने के सफर में सिर्फ 3 घंटे का समय लगेगा 6  लेन एक्सप्रेसवे का निर्माण किया जा रहा है। 67 किलोमीटर लंबे इस हाईवे का 80 प्रतिशत काम पूरा हो चुका है। जल्द ही इस हाइवे को वाहनों के आवागमन के लिए खोल दिया जाएगा।

 | 
राजस्थान रोडवेज बेड़े में शामिल हुई पांच नई बीएस-6 बसें, यात्रियों को मिलेगी अनेको सुविधा

Jaipur-Bandikui Expressway : अब जयपुर से दिल्ली का सफर महज तीन घंटे में पूरा हो जाएगा। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे को जोड़ने वाला 67 किलोमीटर लंबा ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस-वे जयपुर-बांदीकुई फोरलेन के निर्माण के लिए जिला प्रशासन से विचार-विमर्श के बाद जयपुर के बगराना गांव में अवाप्त भूमि पर बनी 250 से अधिक दुकानें, मकान और संरचनाओं को हटाने का काम पूरा कर लिया गया। प्रभावित लोगों को मुआवजा भी दे दिया गया। दक्षिणी रिंग रोड और जयपुर-आगरा हाईवे को क्लोवर लीफ और अन्य संरचनाओं के जरिए 6 लेन एक्सप्रेस-वे से सीधा जोड़ा जाना है।

दरअसल, प्रोजेक्ट के तहत आगरा रोड पर बगराना के पास दोनों तरफ क्लेवर लीफ का काम होना था।  इसके लिए कुल 265 संरचनाओं को हटाया जाना था। 14 करोड़ 54 लाख 86 हजार 622 रुपए का संरचना मुआवजा अवार्ड जारी किया गया। क्लोवर लीफ के रैप 3 व 4 का कार्य अप्रेल-मई 2024 में शुरू किया गया। इसके बाद रैप वन व टू का कार्य शुरू किया जाना था।

क्लोवर लीफ का कार्य सितम्बर में पूरा हो जाएगा

जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि रैम्प लूप वन व टू तथा लूप वन व टू के निर्माण के लिए पाल कॉलोनी, लक्ष्मी मार्केट, चित्रकूट कॉलोनी, छत्रकूट बीआर नगर, पंचवटी कॉलोनी आदि क्षेत्रों में 220 आवासीय संरचनाओं को हटाया जाना था। जिसके लिए संबंधित इच्छुक पक्षों को मुआवजा वितरित किया गया। अतिरिक्त जिला कलक्टर राजकुमार कस्वां, उपखण्ड अधिकारी राजेश जाखड़,

तहसीलदार पुष्पेंद्र सिंह ने मौके पर जाकर प्रभावित लोगों से सलाह-मशविरा किया। इसके बाद संरचनाओं को भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को सौंप दिया गया और हटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई। एनएचएआई के प्रबंधक पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि जिला प्रशासन के सहयोग और प्रभावित लोगों की सहमति के बाद प्राधिकरण अगले सितंबर तक क्लोवर लीफ और रैंप का काम पूरा करने का प्रयास करेगा।

ऐसे आसान होगी राह

दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस हाईवे को जोड़ने वाले 67 किमी. लम्बे जयपुर-बांदीकुई फोरलेन ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे का लगभग 80 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है।  1,368 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले 67 नंबर मार्ग करीब 56 किलोमीटर लंबे लिंक एक्सप्रेस-वे का डामरीकरण पूरा हो चुका है। एक्सप्रेस-वे के निर्माण से दिल्ली-जयपुर के बीच का सफर तीन घंटे का रह जाएगा। साथ ही जगह-जगह लगने वाले ट्रैफिक जाम से भी निजात मिलेगी।

Latest News

Featured

You May Like