home page

IRCTC: शिव भक्तों को रेलवे ने दी बड़ी सौगात, सप्त ज्योतिर्लिंग का दर्शन करवाएगा आईआरटीसी, इतना आएगा खर्च

IRCTC Tour Packages List 2024 :आईआरसीटीसी ने लोगों की मांग पर इस बार सप्त ज्योतिर्लिंग दर्शन ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। जल्द ही ट्रेन सेवा शुरू कर दी जाएगी। यात्रा को दो श्रेणियों स्टैंडर्ड और कम्फर्ट श्रेणी में बांटा गया है।

 | 
IRCTC: शिव भक्तों को रेलवे ने दी बड़ी सौगात, सप्त ज्योतिर्लिंग का दर्शन करवाएगा आईआरटीसी, इतना आएगा खर्च

IRCTC Tour Packages List 2024 : आईआरसीटीसी ने लोगों की मांग पर इस बार सप्त ज्योतिर्लिंग दर्शन ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन 10 सितंबर को श्रीगंगानगर से रवाना होगी और हनुमानगढ़, सादुलपुर, चूरू, सीकर, रींगस, जयपुर और अजमेर होते हुए चलेगी। संयुक्त महाप्रबंधक योगेंद्र सिंह गुर्जर के अनुसार यात्रा की अवधि 11 दिन की है। जिसमें नागेश्वर (द्वारिका), सोमनाथ, त्र्यंबकेश्वर, भीमाशंकर, घृष्णेश्वर, महाकालेश्वर, ओंकारेश्वर, ज्योतिर्लिंग, भेंट द्वारका और द्वारकाधीश मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे। ट्रेन में थर्ड एसी कोच और पेंट्री कार होगी। 

यात्रा को दो श्रेणियों स्टैंडर्ड और कम्फर्ट श्रेणी में बांटा गया है। जिसमें स्टैंडर्ड श्रेणी का प्रति व्यक्ति किराया 30,155 रुपए होगा। इसमें थर्ड एसी टिकट, नॉन एसी ठहरने और बसों की सुविधा होगी। जबकि कम्फर्ट श्रेणी का किराया 37,115 रुपए होगा। इसमें थर्ड एसी टिकट, एसी ठहरने और बस की सुविधा दी जाएगी।  

यात्रा बीमा भी किराये में शामिल रहेगा

ट्रेन 10 सितंबर को श्रीगंगानगर से रवाना होकर हनुमानगढ़, सादुलपुर, चूरू, सीकर, रींगस, जयपुर और अजमेर होते हुए 11 को द्वारका पहुंचेगी। जहां द्वारकाधीश मंदिर के दर्शन होंगे और पुरी में विश्राम होगा। इसके बाद अगले दिन नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, भेंट द्वारका, 13 को सोमनाथ ज्योतिर्लिंग, 14 को त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग, 16 को भीमाशंकर ज्योतिर्लिंग, 17 को घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग, 18 को महाकालेश्वर, 19 को ओंकारेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने के बाद रात को ट्रेन श्रीगंगानगर के लिए रवाना होगी। और 20 सितंबर को अजमेर, जयपुर, रींगस, सीकर, चूरू, सादुलपुर, हनुमानगढ़ होते हुए श्रीगंगानगर पहुंचेगी। यात्रा बीमा किराये में शामिल रहेगा। साथ ही केंद्रीय और पीएसयू कर्मचारी भी एलटीसी से यात्रा कर सकते हैं।

Latest News

Featured

You May Like