home page

IRCTC Facts : 82 घंटे का सफर, 4235KM की दूरी, 9 राज्य व 57 स्टेशन, भारत की सबसे लंबी दूरी वाली ट्रेन, क्या कभी किया इसमें सफर

IRCTC Facts : आज हम आपको अपनी इस खबर में देश की सबसे लंबे रूट वाली ट्रेन के बारे में बताने जा रहे है। दरअसल ये ट्रेन करीब 4 हजार किलोमीटर से अधिक का सफर 4 दिन में पूरा करती है....यह असम के डिब्रूगढ़ से तमिलनाडु के कन्याकुमारी तक जाती है।
 | 
IRCTC Facts: 82 hours journey, distance of 4235KM, 9 states and 57 stations, India's longest distance train, have you ever traveled in it?

Indian Railway longest travel Train : भारतीय रेलवे से हर दिन लाखों लोग सफर करते हैं. देश को कश्मीर से लेकर कन्याकुमारी तक जोड़ने वाली Indian Railway पूरी दुनिया में चौथा सबसे बड़ा रेल नेटवर्क है. लेकिन क्या आपको पता है कि भारत में सबसे लंबा सफर कौन सी पैसेंजर ट्रेन तय करती है. देश में विवेक एक्सप्रेस (Vivek Express) के पास ये रिकॉर्ड दर्ज है. ये ट्रेन करीब 4 हजार किलोमीटर से अधिक का सफर 4 दिन में पूरा करती है. आइए जानते हैं इस ट्रेन के बारे में सबकुछ.

कब शुरू हुई थी विवेक एक्सप्रेस

देश की सबसे लंबे रूट वाली ट्रेन का नाम है विवेक एक्सप्रेस (Vivek Express). इस ट्रेन की घोषणा रेल बजट 2011-12 में की गई थी. स्वामी विवेकानंद के 150वें जन्मदिवस के अवसर पर इसका ऐलान किया गया था. यह असम के डिब्रूगढ़ से तमिलनाडु के कन्याकुमारी तक जाती है. यह भारत की सबसे लंबी दूर तय करने वाली ट्रेन है. लंबी दूरी का सफर तय करने के मामले में यह दुनिया में 24वें पायदान पर आती है.

IRCTC की ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, विवेक एक्सप्रेस (Vivek Express) भारत की सबसे लंबी दूरी तय करने वाली ट्रेन है. डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी के बीच यह ट्रेन 4189 किलोमीटर लंब सफर तय करती है. इस सफर के दौरान यह ट्रेन 59 स्टेशनों पर ठहरती है और कुल 9 राज्यों से होकर गुजरती है. यह वह ट्रेन है जो उत्तर-पूर्वी भारत को दक्षिण भारत से जोड़ने का काम करती है.

9 राज्यों से गुजरती है ट्रेन

अपने सफर में विवेक एक्सप्रेस (Vivek Express) असम, नागालैंड, बिहार, वेस्ट बंगाल,  झारखंड, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, केरल होते हुए तमिलनाडु पहुंचती है. इस तरह यह 9 राज्यों से होकर गुजरती है.  

क्या है ट्रेन का शेड्यूल

डिब्रूगढ़-कन्याकुमारी विवेक एक्सप्रेस (Dibrugarh–Kanyakumari Vivek Express) हफ्ते में दो दिन (मंगलवार, शनिवार) को चलती है. इसमें 19 कोच हैं. तीन एसी कोच है. 6 जनरल कोच हैं और 9 स्लीपर क्लास है. ट्रेन में पैन्ट्री कार भी है. ट्रेन का नंबर 15905- 15906 है जो दोनों तरफ से चलती है. यह ट्रेन डिब्रूगढ़ से शाम 7.25 पर निकलकर करीब 74.35 घंटे बाद रात 22.00 बजे कन्याकुमारी पहुंचती है.

इन स्टेशनों पर रूकती है ट्रेन

डिब्रूगढ़, न्यू तिनसुकिया जं, नहार्कातिया, सिमलुगुरी जं, मारियानी जेएन, फुरकेटिंग जे.एन, दीमापुर, दिफू, लुमडिंग जेएन, होजाई, जगी रोड, गुवाहाटी, गोलपारा टाउन, न्यू बोंगाईगांव, कोकराझार, न्यू अलीपुरद्वार, न्यू कूच बिहार, माथाभंगा, जलपाईगुड़ी रोड, न्यू जलपाईगुड़ी, किशनगंज, मालदा टाउन, रामपुर हाट, बर्द्धमान जं, दानकुनी, खड़गपुर जं, बालासोर, भद्रक, कटक, भुवनेश्वर, खुर्दा रोड जं, ब्रह्मपुर, पलासा, श्रीकाकुलम रोड, विजयनगरम जं, विशाखापत्तनम, दुव्वाडा, समालकोट जं, राजमुंदरी, एलुरु, विजयवाड़ा जं, ओंगोल, नेल्लोर, रेनिगुंटा जं, कटपडी जं, सलेम जेएन, इरोड जं, तिरुपूर, कोयंबटूर जे.एन, पलक्कड़ जं, त्रिशूर, अलुवा, एर्नाकुलम टाउन, कोट्टायम, चेनगन्नूर, कोल्लम जेएन, त्रिवेंद्रम सीएनटीएल, नागरकोइल जेएन, कन्याकुमारी.

ये पढ़ें : उत्तर प्रदेश वालों की बल्ले-बल्ले यहां बनेगी 52.7 किमी. की नई रेलवे लाइन, 958.27 करोड़ रुपये आएगी लागत

Latest News

Featured

You May Like